देखो देखो यह गरीबी यह गरीबी का हाल लिरिक्स

देखो देखो यह गरीबी यह गरीबी का हाल लिरिक्स Dekho Yah Garibi Bhajan


Latest Bhajan Lyrics

देखो देखो यह गरीबी,
यह गरीबी का हाल,
कृष्ण के दर पे यह,
विश्वास ले के आया हूं,
मेरे बचपन का,
दोस्त हैं यह श्याम,
यही सोच कर मैं,
आस ले कर के आया हूं।

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा गरीब आ गया है,
भटकते भटकते ना जाने कहां से,
तुम्हारे महल के करीब आ गया है।

ना सर पे हैं पगड़ी ना तन पे हैं जामा,
बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा,
इक बार मोहन से जाकर के कहदो,
मिलने सखा बदनसीब आ गया है।

सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन,
हुआ रुक्मणी को बहुत ही अचम्भा,
यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है।

Are dwarpalo Kanhaiya se keh do. अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो । Hindi Krishna Sudama bhajan.

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post