मोहे लगन लागी कान्हा तेरे नाम की

मोहे लगन लागी कान्हा तेरे नाम की

श्री कृष्ण जय जय,
जय जय श्री कृष्णा,
राधा रमण  हरी,
गोविन्द कृष्णा।
मोहे लगन लागी बस,
कान्हा तेरे नाम की,
कान्हा तेरे नाम की,
श्याम घनश्याम की,
मुरली की धुन यूँ सुनाते ही रहना,
अपनी कृपा यूँ बनाये ही रखना,
मोहे लगन लागी बस,
कान्हाँ तेरे नाम की,
कान्हा तेरे नाम की,
श्याम घनश्याम की।

यमुना किनारे, गइयाँ चरावे,
गोपियन के संग में रास रचावे,
राधा रानी को पल पल रिझावे,
अधरन पे मीठी मुस्कान छावे,
मंद मंद मुस्कान पे जाऊं बलिहार के,
कान्हा तेरे नाम की,
श्याम घनश्याम की
मुरली की धुन यूँ, सुनाते ही रहना,
अपनी कृपा यूँ बनाये ही रखना,
मोहे लगन लागी बस,
कान्हाँ तेरे नाम की,
कान्हा तेरे नाम की,
श्याम घनश्याम की।

लोक लाज मेरा सब कुछ बिसरानी,
भक्ति में खो गयी प्रेम दीवनी,
जोगन हो गयी वो छोड़ राजधानी,
विष का प्याला पी गई अमृत समझ,
प्रेम ज्योत जली मन में जो घनश्याम की,
कान्हा तेरे नाम की श्याम घनश्याम की,
मुरली की धुन यूँ सुनाते ही रहना,
अपनी कृपा यूँ बनाये ही रखना,
मोहे लगन लागी बस,
कान्हाँ तेरे नाम की,
कान्हा तेरे नाम की,
श्याम घनश्याम की।

रज्ज वृन्दावा की मथुरा की पावन,
जो दर्श तेरा एक मन भावन,
कान्हा तेरी लगन में हम हो गए निहाल,
भक्ति में खो गया राज बेहाल,
निसदिन मैं गाउन महिमा तेरे गुणगान की,
कान्हा तेरे नाम की श्याम घनश्याम की,
मुरली की धुन यूँ सुनाते ही रहना,
अपनी कृपा यूँ बनाये ही रखना,
मोहे लगन लागी बस,
कान्हाँ तेरे नाम की,
कान्हा तेरे नाम की,
श्याम घनश्याम की।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन


मोहे लगन लागी कान्हा तेरे नाम की | Mohe Lagan Laagi Kanha Tere Naam Ki | Krishna Bhajan by Raj Gupta

Song: Mohe Lagan Laagi Kanha Tere Naam Ki
Singer & Compser: Raj Gupta - 9893601614
Recording: Sachin Upadhyay
Lyricist: Dinesh Suryavanshi behal
Video: Sachin upadhyay

Related Post

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Next Post Previous Post