गुरुजी, मेरी कलाई न छोड़ें, वरना ये दुनिया मुझ पर हँसेगी और मैं रोती रह जाऊँगी। मन बस यही दुआ माँगता है कि तेरे से कभी दूर न जाऊँ, तूने अपना बनाया, मुझे पराया न कर देना। खुशियों से मेरे दिन-रात भर दें, आशाएँ और मुरादें पूरी हों, तेरे रहम से मेरी लाज बचे, हर संकट से तू ढाल बन जाए।
दुनिया की दौलत तो सदा न ठहरे, पर रब की मेहर से बड़ा कोई खजाना नहीं। तेरा प्यार, तेरा दुलार ही असली कमाई है, जो मन को ठंडक दे, आत्मा को राह दिखाए।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।