गुरूजी मेरी छोड़ीं ना कलाई भजन

गुरूजी मेरी छोड़ीं ना कलाई

फड़ के गुरूजी मेरी छोड़ीं ना कलाई,
रुल जावणाँ ए मैं ते होणी जग हसाई।

बस एहो तेरे तों मैं मंगियाँ दुआवाँ,
दूर न कदे वी साइयाँ तेरे कोलों जावाँ,
अपणा बणाया ई ते करीं ना पराई।

ख़ुशियाँ दे नाल साडे पलड़े भरें तू,
आसाँ ते मुरादाँ सबे पूरियाँ करें तू,
लज लजपाल साडी रक्खीं तू बचाई।

दौलताँ जहान दियाँ रैन्दियाँ सदा ना,
रब दी मेहर जेहा कोई ना ख़ज़ाना,
प्यार ते दुलार तेरा असल कमाई।


गुरूजी मेरी छोड़ीं ना कलाई || Latest Guruji Bhajan || Nidhi Sahil || Pradeep Sahil

You may also like...
गुरुजी, मेरी कलाई न छोड़ें, वरना ये दुनिया मुझ पर हँसेगी और मैं रोती रह जाऊँगी। मन बस यही दुआ माँगता है कि तेरे से कभी दूर न जाऊँ, तूने अपना बनाया, मुझे पराया न कर देना। खुशियों से मेरे दिन-रात भर दें, आशाएँ और मुरादें पूरी हों, तेरे रहम से मेरी लाज बचे, हर संकट से तू ढाल बन जाए।

दुनिया की दौलत तो सदा न ठहरे, पर रब की मेहर से बड़ा कोई खजाना नहीं। तेरा प्यार, तेरा दुलार ही असली कमाई है, जो मन को ठंडक दे, आत्मा को राह दिखाए।

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.



पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post