बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा भजन
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा भजन
जटा में जिसके बहे गंगा,
भोले पीते हैं भंगा,
बड़े मतवाले हैं मेरे भोले बाबा,
जग से निराले हैं मेरे भोले बाबा।।
कर में त्रिशूल साजे,
हाथों में कमंडल विराजे,
गले में सर्पों की माला,
मस्तक पर चाँद है निराला,
बाघांबर ओढ़े, भस्म रमाए,
श्रृंगी बजाने वाले हैं,
मेरे भोले बाबा,
जग से निराले हैं मेरे भोले बाबा।।
सागर का मंथन कीन्हा,
देवों ने तुमको पुकारा,
चौदह रत्न जब निकले,
आपस में किया बँटवारा,
अमृत को देवों ने पिया,
विष पीने वाले हैं,
मेरे भोले बाबा,
जग से निराले हैं मेरे भोले बाबा।।
देवों में सबसे न्यारे,
सारे जग के हो तुम रखवारे,
कर जोड़ भक्त पुकारे,
आ जाओ ओ देव हमारे,
बम बम बम भोले हैं,
जग से निराले हैं मेरे भोले बाबा।।
जटा में जिसके बहे गंगा,
भोले पीते हैं भंगा,
बड़े मतवाले हैं मेरे भोले बाबा,
जग से निराले हैं मेरे भोले बाबा।।
भोले पीते हैं भंगा,
बड़े मतवाले हैं मेरे भोले बाबा,
जग से निराले हैं मेरे भोले बाबा।।
कर में त्रिशूल साजे,
हाथों में कमंडल विराजे,
गले में सर्पों की माला,
मस्तक पर चाँद है निराला,
बाघांबर ओढ़े, भस्म रमाए,
श्रृंगी बजाने वाले हैं,
मेरे भोले बाबा,
जग से निराले हैं मेरे भोले बाबा।।
सागर का मंथन कीन्हा,
देवों ने तुमको पुकारा,
चौदह रत्न जब निकले,
आपस में किया बँटवारा,
अमृत को देवों ने पिया,
विष पीने वाले हैं,
मेरे भोले बाबा,
जग से निराले हैं मेरे भोले बाबा।।
देवों में सबसे न्यारे,
सारे जग के हो तुम रखवारे,
कर जोड़ भक्त पुकारे,
आ जाओ ओ देव हमारे,
बम बम बम भोले हैं,
जग से निराले हैं मेरे भोले बाबा।।
जटा में जिसके बहे गंगा,
भोले पीते हैं भंगा,
बड़े मतवाले हैं मेरे भोले बाबा,
जग से निराले हैं मेरे भोले बाबा।।
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा ~ शिव भजन 2022 ~ कन्हैया जी ~ तबला रामध्यान गुप्ता ~ नीरजजी ~ जीतूजी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
