तू दयाल दीन हो तू दानी हो भिखारी
तू दयाल दीन हो,
तू दानी हो भिखारी,
हो प्रसिद्ध पातकी,
तू पाप पुंज हारी।
नाथ तू अनाथ को,
अनाथ कौन मोसो,
मो सामान आरत नाही,
आरती हर तोसो।
ब्रह्मा तू जीव हो,
तू ठाकुर हो चेरो,
तात मात गुरु सखा,
तू सब विधि ही मेरो।
तोही मोहि नाते अनेक,
मानिए जो भावे,
ज्यो त्यों तुलसी कृपालु,
चरण शरण पावे।
Tu Dayal Deen - Tulsidas Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
devotional Bhajan Lyrics in Hindi