जाके देखो खाटूधाम तेरे बिगड़े
जाके देखो खाटूधाम तेरे बिगड़े
जाके देखो खाटूधाम,
तेरे बिगड़े काम बन जायें,
हारे के सहारे बाबा मेरे,
सबका साथ निभायें।
श्याम प्रेमियों का देखो,
वहां लगता बड़ा नज़ारा,
ऊँचे सिंहासन बाबा बैठा,
लगता बड़ा है प्यारा,
हर प्रेमी की बात बनाये,
नज़रों से करे इशारा,
जाके देखो खाटू धाम,
तेरे बिगड़े काम बन जायें।
लम्बी लम्बी लगी कतारें,
मत घबराना प्यारे,
हर प्रेमी को देते दर्शन,
हटते नहीं नज़ारे,
जयकारा श्री श्याम का गूंजे,
लगता श्याम अखाड़ा,
जाके देखो खाटू धाम,
तेरे बिगड़े काम बन जायें।
रींगस से खाटू तक देखो है,
निशान बड़े प्यारे,
हर निशान श्याम धणी,
संग हनुमान जी विराजे,
भजनों से रिझाये बंटी,
पल पल श्याम पुकारे,
जाके देखो खाटू धाम,
तेरे बिगड़े काम बन जायें।
तेरे बिगड़े काम बन जायें,
हारे के सहारे बाबा मेरे,
सबका साथ निभायें।
श्याम प्रेमियों का देखो,
वहां लगता बड़ा नज़ारा,
ऊँचे सिंहासन बाबा बैठा,
लगता बड़ा है प्यारा,
हर प्रेमी की बात बनाये,
नज़रों से करे इशारा,
जाके देखो खाटू धाम,
तेरे बिगड़े काम बन जायें।
लम्बी लम्बी लगी कतारें,
मत घबराना प्यारे,
हर प्रेमी को देते दर्शन,
हटते नहीं नज़ारे,
जयकारा श्री श्याम का गूंजे,
लगता श्याम अखाड़ा,
जाके देखो खाटू धाम,
तेरे बिगड़े काम बन जायें।
रींगस से खाटू तक देखो है,
निशान बड़े प्यारे,
हर निशान श्याम धणी,
संग हनुमान जी विराजे,
भजनों से रिझाये बंटी,
पल पल श्याम पुकारे,
जाके देखो खाटू धाम,
तेरे बिगड़े काम बन जायें।
जाके देखो खाटू धाम तेरे बिगड़े काम बन जाएँ | Jake Dekho Khatu Dham | Shyam Bhajan | Bunty Dhuriya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Related Posts:
