आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता भजन
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता भजन
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
मुकुंद घोड़ो दाता आप ने सोवे,
तुलसाराम जी अरदास करे,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
ढोल नगाड़ा नोबत बाजे,
झालर री झंकार पड़े,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
मेवा री मिठाई चढ़े रे चूरमो,
निलोड़ा नारियल चढ़े,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
दूर देशा रा आवे रे यात्री,
मंदिर आगे नमन करे,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
समदड़ी स्टेशन रेल दबाई,
टीटी ने परसो बतायो जी,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
गोपाल सुथार भजन बनावे,
पियूष सुथार भजन सुनावे,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
आसोतरा में धाम थारो।
मुकुंद घोड़ो दाता आप ने सोवे,
तुलसाराम जी अरदास करे,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
ढोल नगाड़ा नोबत बाजे,
झालर री झंकार पड़े,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
मेवा री मिठाई चढ़े रे चूरमो,
निलोड़ा नारियल चढ़े,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
दूर देशा रा आवे रे यात्री,
मंदिर आगे नमन करे,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
समदड़ी स्टेशन रेल दबाई,
टीटी ने परसो बतायो जी,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
गोपाल सुथार भजन बनावे,
पियूष सुथार भजन सुनावे,
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
आवोनी आवोनी खेतेश्वर दाता,
आसोतरा में धाम थारो।
खेतेश्वर दाता आवोनी || खेतेश्वर दाता का भजन 2018 || प्रकाश माली बालोतरा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
