जाओ जाओ पवनसुत जाओ
जाओ जाओ पवनसुत जाओ भजन
जाओ जाओ पवनसुत जाओ,
संजीवनी लाओ,
के राम गया हार जी,
मेरा भाई है बड़ा बीमार जी,
मेरा लक्ष्मन है बड़ा बीमार जी।
पास नहीं है तुम्हें दूर है जाना,
और अंधेरी रात है,
देखो कहीं पे तुम,
धोखा नहीं खाना,
निशाचरों का पाथ है,
ओ बजरंगी भूल ना जाना,
रातों रात है आना,
जाओ जाओ पवनसुत जाओ,
संजीवनी लाओ।
राम जी की इच्छा,
मुझे राम का सहारा,
राम जी का साथ है,
राम ही हैं मेरे रोम रोम में तो,
डरने की क्या बात है,
सुबह से पहले जो ना आऊं,
अपना मुंह ना दिखाऊं,
मेरे स्वामी ओ मेरे दाता,
हे भाग्यविधाता,
ये सेवक है तैयार जी,
धीरज रखो,
मेरी विनती लो स्वीकार जी।
जाओ जाओ पवनसुत जाओ,
संजीवनी लाओ,
के राम गया हार जी,
मेरा लक्ष्मन है बड़ा बीमार जी,
मेरा भाई है बड़ा बीमार जी।
संजीवनी लाओ,
के राम गया हार जी,
मेरा भाई है बड़ा बीमार जी,
मेरा लक्ष्मन है बड़ा बीमार जी।
पास नहीं है तुम्हें दूर है जाना,
और अंधेरी रात है,
देखो कहीं पे तुम,
धोखा नहीं खाना,
निशाचरों का पाथ है,
ओ बजरंगी भूल ना जाना,
रातों रात है आना,
जाओ जाओ पवनसुत जाओ,
संजीवनी लाओ।
राम जी की इच्छा,
मुझे राम का सहारा,
राम जी का साथ है,
राम ही हैं मेरे रोम रोम में तो,
डरने की क्या बात है,
सुबह से पहले जो ना आऊं,
अपना मुंह ना दिखाऊं,
मेरे स्वामी ओ मेरे दाता,
हे भाग्यविधाता,
ये सेवक है तैयार जी,
धीरज रखो,
मेरी विनती लो स्वीकार जी।
जाओ जाओ पवनसुत जाओ,
संजीवनी लाओ,
के राम गया हार जी,
मेरा लक्ष्मन है बड़ा बीमार जी,
मेरा भाई है बड़ा बीमार जी।
तुम जाओ पवनसुत जल्दी से अब रात गुजरने वाली है | Binnu Srivastava | Mangalwar Special Hanuman Bhajan
You may also like- वे कान्हा झलते नहीं जांदे मुझसे तेरे नखरे
- श्री गोपाल चालीसा श्री कृष्णा जी की बाल लीला
- मेरो मन लाग्यो श्री वृन्दावन धाम
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
