जाओ जाओ पवनसुत जाओ लिरिक्स Jao Pawansut Jao Bhajan Lyrics
जाओ जाओ पवनसुत जाओ,
संजीवनी लाओ,
के राम गया हार जी,
मेरा भाई है बड़ा बीमार जी,
मेरा लक्ष्मन है बड़ा बीमार जी।
पास नहीं है तुम्हें दूर है जाना,
और अंधेरी रात है,
देखो कहीं पे तुम,
धोखा नहीं खाना,
निशाचरों का पाथ है,
ओ बजरंगी भूल ना जाना,
रातों रात है आना,
जाओ जाओ पवनसुत जाओ,
संजीवनी लाओ।
राम जी की इच्छा,
मुझे राम का सहारा,
राम जी का साथ है,
राम ही हैं मेरे रोम रोम में तो,
डरने की क्या बात है,
सुबह से पहले जो ना आऊं,
अपना मुंह ना दिखाऊं,
मेरे स्वामी ओ मेरे दाता,
हे भाग्यविधाता,
ये सेवक है तैयार जी,
धीरज रखो,
मेरी विनती लो स्वीकार जी।
जाओ जाओ पवनसुत जाओ,
संजीवनी लाओ,
के राम गया हार जी,
मेरा लक्ष्मन है बड़ा बीमार जी,
मेरा भाई है बड़ा बीमार जी।
संजीवनी लाओ,
के राम गया हार जी,
मेरा भाई है बड़ा बीमार जी,
मेरा लक्ष्मन है बड़ा बीमार जी।
पास नहीं है तुम्हें दूर है जाना,
और अंधेरी रात है,
देखो कहीं पे तुम,
धोखा नहीं खाना,
निशाचरों का पाथ है,
ओ बजरंगी भूल ना जाना,
रातों रात है आना,
जाओ जाओ पवनसुत जाओ,
संजीवनी लाओ।
राम जी की इच्छा,
मुझे राम का सहारा,
राम जी का साथ है,
राम ही हैं मेरे रोम रोम में तो,
डरने की क्या बात है,
सुबह से पहले जो ना आऊं,
अपना मुंह ना दिखाऊं,
मेरे स्वामी ओ मेरे दाता,
हे भाग्यविधाता,
ये सेवक है तैयार जी,
धीरज रखो,
मेरी विनती लो स्वीकार जी।
जाओ जाओ पवनसुत जाओ,
संजीवनी लाओ,
के राम गया हार जी,
मेरा लक्ष्मन है बड़ा बीमार जी,
मेरा भाई है बड़ा बीमार जी।
तुम जाओ पवनसुत जल्दी से अब रात गुजरने वाली है | Binnu Srivastava | Mangalwar Special Hanuman Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- क्या रिश्ता है तेरा मुझसे ओ बाबा श्याम लिरिक्स Kya Rishta Hai Tera Mujhse Lyrics
- ये तेरी एक नज़र का है मेरे श्याम असर लिरिक्स Ye Teri Ek Najar Ka Hai Lyrics
- नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा लिरिक्स Naam Hai Tera Taran Hara Lyrics
- ओ सांवरे सलोने मेरे बांके बिहारी लिरिक्स Sanvare Salone Mere Banke Bihari Lyrics
- कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने लिरिक्स Kaisa Chakkar Chalaya Re Shyam Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।