झुंझुनू में प्यारा पंच देव दरबार है
झुंझुनू में प्यारा,
पंच देव दरबार है,
सारी दुनिया में इसकी,
जय जयकार है,
झुंझुनू में प्यारा,
पंच देव दरबार है।
इकवार आ दर्श करे जो,
हो जाए मतवाला,
बाबा गंगारामजी का धाम,
बड़ा है निराला,
भक्ति और चाह,
तपस्या का ये धाम है,
सारी दुनिया में इसकी,
जय जयकार है।
भक्त शिरोमणि देवकीनंदन,
तेरा ही गुण गाये,
माता अशी श्री चरणों में,
हर दम शीश झुकाये,
सुनकर के परचा,
आते यह नर नार है,
सारी दुनिया में इसकी,
जय जयकार है।
राजा कहता संकट भी,
मेरे बाबा से घबराते,
उनके शरण में रहते जो भी,
हर दम मौज उड़ाते,
मिलता है आनदं जो भी,
जपता नाम है,
सारी दुनिया में इसकी,
जय जयकार है।
झुंझुनू में प्यारा पंचदेव दरबार || RAJA AGARWAL || BABA GANGARAM BHAJAN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं