कभी राम बनके कभी श्याम बनके लिरिक्स

कभी राम बनके कभी श्याम बनके लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना।

तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना,
सीता साथ लेके,
धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
कभी राम बनके,
कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना।

तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
कभी राम बनके,
कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना।

तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना,
गौरा साथ लेके डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
कभी राम बनके,
कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना।

तुम विष्णु रूप में आना,
तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
कभी राम बनके,
कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना।

तुम गणपति रूप में आना,
तुम गणपति रूप में आना,
रिद्धि साथ लेके सिद्धि साथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
कभी राम बनके,
कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना।

कभी राम बनके,
कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
कभी राम बनके,
कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना।

Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke | Bhakti Song | Krishna Bhajan | कभी राम बनके कभी श्याम बनके


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post