कंगन ले आना शिवजी चुनरी ले आना
कंगन ले आना शिवजी चुनरी ले आना
कंगन ले आना शिवजी चुनरी ले आना,
मुझको लेने शिव शंभू जी,
जन्मों जन्म के बंधन ले आना।
मेहंदी हाथ में पिया नाम की,
कुमकुम पग में लगाई,
डोर प्रीत की बांध लो,
प्रीतम बजे खुशी शहनाई,
चांद को अपने शीश सजा कर,
मुझको हृदय समाना,
कंगन ले आना शिवजी,
मेहंदी ले आना,
मुझको लेने शिवाजी,
जन्मों जन्म के बंधन ले आना।
अंबर करे हैं पुष्प की वर्षा,
खुश है जग ये सारा,
शिव और पार्वती जोड़ी,
ना होगी ना हो पाया।
मांग सिंदूर के संग में भोले,
प्रेम के रस्में निभाना,
कंगन ले आना शिवजी,
मेहंदी ले आना
कंगन ले आना शिवजी,
मेहंदी ले आना।
मुझको लेने शिव शंभू जी,
जन्मों जन्म के बंधन ले आना।
नैन में काजल पायल,
छम छम रंग में रंग भर आई,
शिव नाम से जुड़कर आज,
मैं शिवप्रिया कहलाई।
चांद फलक तारे सितारे,
सब देते हैं बधाई,
कंगन ले आना शिवजी,
चुनरी ले आना,
कंगन ले आना शिवजी,
चुनरी ले आना।
मुझको लेने शिव शंभू जी,
जन्मों जन्म के बंधन ले आना।
मैं गिरी राजकुमारी शिवजी,
आप कैलाश के वासी,
ना मांगू मैं सुख महलों के,
बनके रहूं शिवदासी।
सात जन्म नहीं हर जन्म मेरा,
यूं ही साथ निभाना,
कंगन ले आना शिव जी,
मेंहदी ले आना,
कंगन ले आना शिव जी,
चुनरी ले आना।
मुझको लेने शिव शंभू जी,
जन्मों जन्म के बंधन ले आना।
मुझको लेने शिव शंभू जी,
जन्मों जन्म के बंधन ले आना।
मेहंदी हाथ में पिया नाम की,
कुमकुम पग में लगाई,
डोर प्रीत की बांध लो,
प्रीतम बजे खुशी शहनाई,
चांद को अपने शीश सजा कर,
मुझको हृदय समाना,
कंगन ले आना शिवजी,
मेहंदी ले आना,
मुझको लेने शिवाजी,
जन्मों जन्म के बंधन ले आना।
अंबर करे हैं पुष्प की वर्षा,
खुश है जग ये सारा,
शिव और पार्वती जोड़ी,
ना होगी ना हो पाया।
मांग सिंदूर के संग में भोले,
प्रेम के रस्में निभाना,
कंगन ले आना शिवजी,
मेहंदी ले आना
कंगन ले आना शिवजी,
मेहंदी ले आना।
मुझको लेने शिव शंभू जी,
जन्मों जन्म के बंधन ले आना।
नैन में काजल पायल,
छम छम रंग में रंग भर आई,
शिव नाम से जुड़कर आज,
मैं शिवप्रिया कहलाई।
चांद फलक तारे सितारे,
सब देते हैं बधाई,
कंगन ले आना शिवजी,
चुनरी ले आना,
कंगन ले आना शिवजी,
चुनरी ले आना।
मुझको लेने शिव शंभू जी,
जन्मों जन्म के बंधन ले आना।
मैं गिरी राजकुमारी शिवजी,
आप कैलाश के वासी,
ना मांगू मैं सुख महलों के,
बनके रहूं शिवदासी।
सात जन्म नहीं हर जन्म मेरा,
यूं ही साथ निभाना,
कंगन ले आना शिव जी,
मेंहदी ले आना,
कंगन ले आना शिव जी,
चुनरी ले आना।
मुझको लेने शिव शंभू जी,
जन्मों जन्म के बंधन ले आना।
Kangan Le Ana Shiv JI | Shivratri Special Official Music Video | Jeetu Sharma |Mehendi le ana
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
