खाटूवाला ही बहुत है प्यार करने के लिए लिरिक्स

खाटूवाला ही बहुत है प्यार करने के लिए लिरिक्स

 
खाटूवाला ही बहुत है प्यार करने के लिए लिरिक्स Khatuwala Hi Bahut Hai Bhajan

दिल के गुलशन को मेरे,
गुलजार करने के लिए,
खाटूवाला ही बहुत है,
प्यार करने के लिए।

प्यार झूठा है जगत में,
श्याम का सच्चा है प्यार,
श्याम से जो प्यार करेगा,
कैसे होगी उसकी हार,
श्याम ही काफी है,
मेरे दुखड़े हरने के लिए,
खाटू वाला ही बहुत है,
प्यार करने के लिए,
खाटू वाला ही बहुत है,
प्यार करने के लिए,
दिल के गुलशन को मेरे,
गुलजार करने के लिए,
खाटू वाला ही बहुत है,
प्यार करने के लिए।

जब से खाटू वाले से,
मैं प्यार करने को गया,
हर तरफ दिखता है बाबा,
दिल दीवाना हो गया,
खाटू नगरी ही मागुंगा,
जीने मरने के लिए,
खाटू वाला ही बहुत है,
प्यार करने के लिए,
खाटू वाला ही बहुत है,
प्यार करने के लिए,
दिल के गुलशन को मेरे,
गुलजार करने के लिए,
खाटू वाला ही बहुत है,
प्यार करने के लिए।

प्यार से तुम शीश झुका कर,
मांग ले जो चाहिए,
खाली हाथ ना जाएगा,
विश्वास होना चाहिए,
बस केशरी तड़प रहा है,
काम कर ने के लिए,
खाटू वाला ही बहुत है,
प्यार करने के लिए,
खाटू वाला ही बहुत है,
प्यार करने के लिए,
दिल के गुलशन को मेरे,
गुलजार करने के लिए,
खाटू वाला ही बहुत है,
प्यार करने के लिए।

Wo Aayega | खाटू वाला खुद खाटू से तेरे लिए आएगा | Reshmi Sharma Shyam Bhajan 2021 ( Full HD)

 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post