कीर्ति सुता के पग पग में प्रयागराज

कीर्ति सुता के पग पग में प्रयागराज


Latest Bhajan Lyrics

जय राधा राधा श्री राधा राधा,
कीर्ति सुता के पग पग में प्रयागराज,
केशव की केलकुंज कोटि कोटि काशी है।

यमुना में जगनाथ रेणुका में रामेश्वर,
थर थर पे पड़े रहें अयोध्या के वासी हैं।

गोपीन के द्वार द्वार हरिद्वार वसत यहां,
बद्री केदारनाथ फिरत दास दासी हैं।

स्वर्ग अपवर्ग सुख लेकर हम करें कहां,
जानते नहीं हम वृन्दावन वासी हैं।

एक बार अयोध्या जाओ दो बार द्वारका,
तीन बार जाकर त्रिवेणी में नहाओगे।

चार बार चित्रकूट नौ बार नासिक में,
बार बार जाकर बद्रीनाथ घूम आओगे।

कोटि बार काशी केदार जगन्नाथ,
आदि चाहे जहां जाओगे।

होंगे प्रत्यक्ष दर्शन श्री श्याम सुंदर के,
वृंदावन सा कहीं आनन्द नहीं पाओगे।


Hemant Brijwasi (Rising Star-2 Winner) - श्रीजी को राधा नाम सुनाते हुए


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post