कोई पीवे राम रस प्याला

कोई पीवे राम रस प्याला


Latest Bhajan Lyrics

कोई पीवे राम रस प्याला,
कोई पीवे हरि रस प्याला,
जिस अंगना में यह रस बरसे,
वहां आते हैं मदन गोपाल।

इस प्याले को मीरा पी गई,
वह विष अमृत कर डाला,
कोई पीवे हरि रस प्याला।

ध्रुव पी गए प्रहलाद भी पी गए,
जंगल में मंगल कर डाला,
कोई पीवे हरि रस प्याला।

यह प्याले को शबरी पी गई,
उसे हरि दर्शन दे डाला,
कोई पीवे हरी रस प्याला।

गज ग्रह लड़े जल भीतर,
दोनों का फंद छुड़ा डाला,
कोई पीवे हरि रस प्याला।

यह प्याले को नरसी पी गए,
पटले पर दर्श दे डाला,
कोई पीवे हरि रस प्याला।

ऋषि मुनि सब संत भी पी गए,
तन मन निर्मल कर डाला,
कोई पीवे हरि रस प्याला।


श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में | Bhagwat Suthar | Shri Ram Jaanki Baithe Hein Mere Seene Mein

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post