सारी दुनिया को भेजी तूने चिठिया

सारी दुनिया को भेजी तूने चिठिया

सारी दुनिया को भेजी तूने चिठिया

बोलदे माँ, बोलदे
मेरे सामने तू भेद सारे खोल दे
क्यों दरबार न बुलाया मुझे
सारी दुनिया को भेजी तूने चिठिया
क्यों समझा पराया माँ मुझे

तेरी ज्योत मैं जगाऊँ दिन-रात माँ
तेरे नाम से शुरू हो मेरी बात माँ
तो काहे को बुलाया माँ मुझे
सारी दुनिया को भेजी तूने चिठिया
क्यों समझा पराया माँ मुझे

तेरी याद मुझे रोज ही रुला गई
राहें तक-तक, आँखे धुंधला गई
क्यों इतना रुलाया माँ मुझे
सारी दुनिया को भेजी तूने चिठिया
क्यों समझा पराया माँ मुझे

लेते बच्चों की बलाए माई, प्यार से
देती बच्चों को दुआएँ माई, प्यार से
क्यों गले न लगाया माँ मुझे
सारी दुनिया को भेजी तूने चिठिया
क्यों समझा पराया माँ मुझे



Kyun Samjha Paraya Maa Mujhe I Devi Bhajan I LOKESH GARGI Full Audio Song I Maiya Mere Sath Rahna

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Devi Bhajan: Kyun Samjha Paraya Maa Mujhe
Album Name: Maiya Mere Sath Rahna
Singer: Lokesh Garg
Composer: Atul Sharma
Lyrics: Ravi Chopra
Music Label: T-Series
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post