दाती मैं तेरा नाम ले के माता रानी भजन

दाती मैं तेरा नाम ले के माता रानी भजन

दाती मैं तेरा नाम ले के माता रानी भजन

दाती मैं तेरा नाम लेके
चरणी करती सजदा,
दुनिया तू सरकार है सच्ची।
दाती मैं तेरा नाम लेके,
माँ मैं तेरा नाम लेके,
मैं नाची, दर पे नाची।
अम्बे मैं तेरा नाम लेके,
मैं नाची, दर पे नाची।
दाती मैं तेरा नाम लेके,
दाती मैं तेरा नाम लेके।

मस्ती में जैकारे लगाए,
पाई खूब धमालें।
दर तेरे पे मेला भरा,
होईं पड़ीं कमालें।
महारानी की महिमा देख लो,
तीन लोकों में मची।
दाती मैं तेरा नाम लेके,
माँ मैं तेरा नाम लेके,
मैं नाची, दर पे नाची।
अम्बे मैं तेरा नाम लेके,
मैं नाची, दर पे नाची।
दाती मैं तेरा नाम लेके,
दाती मैं तेरा नाम लेके।

नाच-नाच हो गई दीवानी,
माँ मैं रंग तेरे में रंगी।
छोड़ के पल्ला बस माँ मैं,
खैर दीद की माँगी।
ला बैठी मैं दर तेरे,
प्रीत न मेरी कच्ची।
दाती मैं तेरा नाम लेके,
माँ मैं तेरा नाम लेके,
मैं नाची, दर पे नाची।
अम्बे मैं तेरा नाम लेके,
मैं नाची, दर पे नाची।
दाती मैं तेरा नाम लेके,
दाती मैं तेरा नाम लेके।

कमली तेरे नाम की दातिए,
कमली को अपना ले।
राजू पर जैसे रहमत की,
मुझे भी चरणी लगा ले।
सब पर हो गईं मेहरें दातिए,
मैं भी हूँ तेरी बच्ची।
दाती मैं तेरा नाम लेके,
माँ मैं तेरा नाम लेके,
मैं नाची, दर पे नाची।
अम्बे मैं तेरा नाम लेके,
मैं नाची, दर पे नाची।
दाती मैं तेरा नाम लेके,
दाती मैं तेरा नाम लेके।


Daati Main Tera Naa Laike | Kanth kaler | New Punjabi Devotional Mata Rani Beht

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Presenting a Kanth Kaler Official KK Music New Punjabi Devotional Mata Rani Beht "Daati MainTera Naa Laike” Sung with the Melodious Voice of Kanth kaler. 
Music : Jassi Bros / Kamal Kaler 
Lyrics : RAJU (USA)
Editor : Lvy Team 
Mix Master : Jassi Bros 
Spl.Thanks : Harbhajan Singh Sidhu , Raaju USA,Pamm Moron wala
Producer - Kamal kaler
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post