तुमने संवारे बिगड़े काम जो भी आया वैष्णो धाम
तुमने संवारे बिगड़े काम जो भी आया वैष्णो धाम
तुमने सँवारे बिगड़े काम,
जो भी आया वैष्णो धाम,
आकर मन को मिलता आराम,
जो भी आया वैष्णो धाम।।
तेरे दरबार में माँ,
अजब सी शक्ति देखि,
गूँगे भी बोलते देखे,
गोद भी भरती देखि,
ऊँचा तेरा भवन है मैया,
ऊँची तेरी शान,
माँ ऊँची तेरी शान,
तू ही तू बस सुबहो-शाम,
जो भी आया वैष्णो धाम,
जो भी आया वैष्णो धाम।।
हम भी आए हैं मैया,
द्वार पे आज तुम्हारे,
बड़ी उम्मीद लगाकर,
ये तेरा लाल पुकारे,
दुनिया मारे ताने मैया,
अब तो दे दो ध्यान,
माँ अब तो दे दो ध्यान,
उसके बचाए तूने प्राण,
जो भी आया वैष्णो धाम,
जो भी आया वैष्णो धाम।।
नहीं कोई यूँ ही आता,
पहाड़ों पे चढ़-चढ़ के,
कोई तो बात होगी,
वैष्णो माँ के दर पे,
ब्रह्मा विष्णु शंकर गणपत,
बालाजी हनुमान,
मेरे बालाजी हनुमान,
इनसे भी ऊपर माँ का नाम,
जो भी आया वैष्णो धाम,
जो भी आया वैष्णो धाम।।
तुमने सँवारे बिगड़े काम,
जो भी आया वैष्णो धाम,
आकर मन को मिलता आराम,
जो भी आया वैष्णो धाम।।
जो भी आया वैष्णो धाम,
आकर मन को मिलता आराम,
जो भी आया वैष्णो धाम।।
तेरे दरबार में माँ,
अजब सी शक्ति देखि,
गूँगे भी बोलते देखे,
गोद भी भरती देखि,
ऊँचा तेरा भवन है मैया,
ऊँची तेरी शान,
माँ ऊँची तेरी शान,
तू ही तू बस सुबहो-शाम,
जो भी आया वैष्णो धाम,
जो भी आया वैष्णो धाम।।
हम भी आए हैं मैया,
द्वार पे आज तुम्हारे,
बड़ी उम्मीद लगाकर,
ये तेरा लाल पुकारे,
दुनिया मारे ताने मैया,
अब तो दे दो ध्यान,
माँ अब तो दे दो ध्यान,
उसके बचाए तूने प्राण,
जो भी आया वैष्णो धाम,
जो भी आया वैष्णो धाम।।
नहीं कोई यूँ ही आता,
पहाड़ों पे चढ़-चढ़ के,
कोई तो बात होगी,
वैष्णो माँ के दर पे,
ब्रह्मा विष्णु शंकर गणपत,
बालाजी हनुमान,
मेरे बालाजी हनुमान,
इनसे भी ऊपर माँ का नाम,
जो भी आया वैष्णो धाम,
जो भी आया वैष्णो धाम।।
तुमने सँवारे बिगड़े काम,
जो भी आया वैष्णो धाम,
आकर मन को मिलता आराम,
जो भी आया वैष्णो धाम।।
जो भी आया वैष्णो धाम | Raj Pareek | Sankirtan With Raj Pareek| Patial , Punjab | Live #rajpareek
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

