जनम मरण से दाता दे दे रिहाई भजन

जनम मरण से दाता दे दे रिहाई भजन


तुझसे अरज प्रभुजी
है हमारी
दे दे रिहाई
जन्म-मरण से दाता
दे दे रिहाई
दे दे रिहाई

तुझसे बिछड़ के
तुझसे मिलूं मैं
इस क्रम में दुख
लाखों सहूं मैं
जन्म-मरण की प्रभुजी
है कमाई
दे दे रिहाई
जन्म-मरण से दाता
दे दे रिहाई
दे दे रिहाई

माया ने ये
मति भरमाया
परछाई से
धोखा खाया
जन्म-मरण की प्रभुजी
है कमाई
दे दे रिहाई
जन्म-मरण से दाता
दे दे रिहाई
दे दे रिहाई

तुझसे अरज प्रभुजी
है हमारी
दे दे रिहाई
जन्म-मरण से दाता
दे दे रिहाई
दे दे रिहाई



जनम मरण से दाता दे दे रिहाई || Janam maran se data de de rihai || Dhiraj kant bhajan | #rambhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


तुझसे अरज प्रभु जी हमारी 
janam maran se data de de rihai 
Singer : Dhiraj kant bhajan
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post