लेते हैं विदा हम आपसे गलती क्षमा करना

लेते हैं विदा हम आपसे गलती क्षमा करना


Latest Bhajan Lyrics

लेते हैं विदा हम आपसे,
गलती क्षमा करना,
लेते हैं विदा हम आपसे,
श्री श्याम भजन गाकर,
गलती क्षमा करना।

माताओं बहनों को,
प्रणाम हमारा है,
सब सुनने वालों को,
प्रणाम हमारा है,
कुछ कहने सुनने में हमसे,
कोई भूल हुई हो तो,
गलती क्षमा करना।

कैसे चुकाएंगे जो,
प्यार मिला हमको,
कैसे भुलायेंगे जो,
दुलार मिला हमको,
हम कामना करते हैं,
प्रभु से मिलते रहे हर बार,
बढ़ता रहे यह प्यार,
गलती क्षमा करना।


lete hain vida hum aap se | Bidai Song | khatu shyam bhajan | Girdhar Maharaj Bhajan CG


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post