मैं देसी घी का चूरमा लाया रे लिरिक्स
मैं देसी घी का चूरमा लाया रे,
खाले ने खाटू वाले,
मैं पैदल धाम तेरे आया रे,
सांवरिया खाटू वाले।
मेरी सूरत लागे प्यारी,
तेरी सूरत लागे प्यारी,
ओ सुन ले लखदातारी,
जो हारे ने जितावे,
बाबा तीन बाण धारी,
चौघड़दे तेरी माया रे,
मेरे सुन ले खाटू वाले,
मैं देसी घी का चूरमा लाया रे,
खाले ने खाटू वाले।
मेरे मन में ना कोई काला,
बस जपता तेरी माला,
मैं दुनिया ते के लेना,
बस तू ही मेरा सहारा,
ध्यान अमन जांगड़ा ने लाया रे,
ओ मेरे खाटू वाले।
Sawariya Khatu Wale (Official Video) | Churma Shyam Ka | Khatu Shyam Bhajan | Sanwariya Dj Song 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं