तेरा बड़ा उपकार सांवरे लिरिक्स

तेरा बड़ा उपकार सांवरे लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

तेरा बड़ा उपकार सांवरे,
मैं कैसे करू इज़हार सांवरे।

तेरा ही था तेरा ही हूं,
तेरा ही मैं रहूँगा,
तेरा ही खाया मैंने,
हक से ये ही कहूंगा,
तेरी कृपा बिना ना,
मेरा पार सांवरे।

जिसको तूने थामा कन्हैया,
उसको कौन गिराए,
कितनी फंसी हो,
बीच भंवर में,
नैया पार हो जाए,
थामा हमको भी तूने,
हर बार सांवरे।

मोरछड़ी हाथों में लेकर,
तू दौड़ा ही आता,
भगतों पर जितना भी संकट,
पल में दूर भगाता,
भानु तुझसे करे,
बहुत प्यार सांवरे।


तेरा बड़ा उपकार सांवरे | Beautiful Shyam Bhajan | Priyanka Shyam Ladli | Tera Bada Upkaar Sanwre


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post