मैं तन्ने सु प्यारा तू प्यारा मेरा Main Tanne Su Pyara Bhajan

मैं तन्ने सु प्यारा तू प्यारा मेरा लिरिक्स Main Tanne Su Pyara Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

मैं तन्ने सु प्यारा तू प्यारा मेरा,
मैं हारा हूं बाबा तू सहारा मेरा,
जी तो मेरा ईसा कर,
सिर दर पै झुकालूं तेरे।

हो बाबा मैन्ने खाटू बुलाता रहिए,
सीने में बसालू तने।

रहना मैं चाहूं बाबा तेरे दर पै,
या खाटू की नगरी सै प्यारी घनी,
हो सबके बनाव काम बिगड़े सै जो,
हारे का सहारा मेरा श्याम धनी,
तेरे नाम का तिलक बाबा,
माथे पै लगालू मेरै।

हो पक्की भक्त बाबा तेरी सु मैं,
विनती मेरी स्वीकार कर दे,
दर्शन का प्यासा बाबा तेरा सु मैं,
सर पे मेरे बाबा हाथ धर दे,
नाम तेरे की बाबा,
जोत दिल में जला मेर।

हो बाबा मन्ने खाटू बुलाता रहिए,
सीने में बसालू तने।


Jale 2 Khatu Shyam Bhajan (Official Video)|Meenakshi Panchal | Khatu Shyam Bhajan |Sanwariya Dj Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें