रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल भजन
रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल भजन
रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल,
अरे या जाने दुनिया सारी,
रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल।
कोई आगे धक्का मारे,
कोई पीछे धक्का मारे,
धक्के पे धक्का लागे,
तो किस्मत उसकी जागे,
रे बाबा दर्शन देके करदे निहाल,
अरे या जाने दुनिया सारी,
रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल।
हारे का बना सहारा,
तू सेठ सांवरा म्हारा,
तेरी मोरछड़ी का झाड़ा,
भक्तां ने लागे प्यारा,
रे अब तो करदे,
मोरछड़ी का कमाल,
अरे या जाने दुनिया सारी,
रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल।
जो दर्शन तेरे पावे,
मस्ती उनपे छा जावे,
मस्ती तो मस्ती ऐसी,
तेरे रंग में वो रंग जावे,
रे ज्योति पंकज ने भी,
अब तू संभाल,
अरे या जाने दुनिया सारी,
रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल।
अरे या जाने दुनिया सारी,
रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल।
कोई आगे धक्का मारे,
कोई पीछे धक्का मारे,
धक्के पे धक्का लागे,
तो किस्मत उसकी जागे,
रे बाबा दर्शन देके करदे निहाल,
अरे या जाने दुनिया सारी,
रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल।
हारे का बना सहारा,
तू सेठ सांवरा म्हारा,
तेरी मोरछड़ी का झाड़ा,
भक्तां ने लागे प्यारा,
रे अब तो करदे,
मोरछड़ी का कमाल,
अरे या जाने दुनिया सारी,
रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल।
जो दर्शन तेरे पावे,
मस्ती उनपे छा जावे,
मस्ती तो मस्ती ऐसी,
तेरे रंग में वो रंग जावे,
रे ज्योति पंकज ने भी,
अब तू संभाल,
अरे या जाने दुनिया सारी,
रे बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल।
Darshan Bade Kamaal | Khatu Shyam Bhajan | बाबा तेरे दर्शन बड़े रे कमाल | Jyoti Pankaj | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
