मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है लिरिक्स
मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है Mere Khatuwale Ka Janmdin
झूमो नाचो आज,
खुशी का मौसम छाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
जिसको देखूं उस पर ही,
रंग श्याम का छाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
आज खुशी से सज गई,
देखो खाटू नगरी सारी,
जन्मदिवस की देने बधाई,
भीड़ लगी है भरी,
माखन और मिश्री का,
सुंदर केक मंगाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
इतरा की खुशबू महके है,
और फूलों की लड़ियां,
भक्तों के दिल में खुशियों की,
छूट रही फुलजाड़ियां,
किस्मत से देखो आज,
कैसा शुभ दिन आया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
हैप्पी बर्थडे तू यू सांवरे,
मिलकर बोलो सारे,
भक्तों से मिलकर,
खुश हो जाते श्याम हमारे,
भीमसेन ने खुश हो,
सुंदर भजन बनाया है,
मनीष छिकारा ने खुश,
होकर भजन यह गया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
खुशी का मौसम छाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
जिसको देखूं उस पर ही,
रंग श्याम का छाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
आज खुशी से सज गई,
देखो खाटू नगरी सारी,
जन्मदिवस की देने बधाई,
भीड़ लगी है भरी,
माखन और मिश्री का,
सुंदर केक मंगाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
इतरा की खुशबू महके है,
और फूलों की लड़ियां,
भक्तों के दिल में खुशियों की,
छूट रही फुलजाड़ियां,
किस्मत से देखो आज,
कैसा शुभ दिन आया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
हैप्पी बर्थडे तू यू सांवरे,
मिलकर बोलो सारे,
भक्तों से मिलकर,
खुश हो जाते श्याम हमारे,
भीमसेन ने खुश हो,
सुंदर भजन बनाया है,
मनीष छिकारा ने खुश,
होकर भजन यह गया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मलनीया कर सोलह श्रृंगार Malaniya Kar Solah Shringaar Bhajan
- जन्मदिन श्याम का आया रे भजन Janmdin Shyam Ka Aaya Re
- कन्हैया छोड़ दे मेरो हाथ Kanhaiya Chhod De Mero Haath
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |