मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है
मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है
झूमो नाचो आज,
खुशी का मौसम छाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
जिसको देखूं उस पर ही,
रंग श्याम का छाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
आज खुशी से सज गई,
देखो खाटू नगरी सारी,
जन्मदिवस की देने बधाई,
भीड़ लगी है भरी,
माखन और मिश्री का,
सुंदर केक मंगाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
इतरा की खुशबू महके है,
और फूलों की लड़ियां,
भक्तों के दिल में खुशियों की,
छूट रही फुलजाड़ियां,
किस्मत से देखो आज,
कैसा शुभ दिन आया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
हैप्पी बर्थडे तू यू सांवरे,
मिलकर बोलो सारे,
भक्तों से मिलकर,
खुश हो जाते श्याम हमारे,
भीमसेन ने खुश हो,
सुंदर भजन बनाया है,
मनीष छिकारा ने खुश,
होकर भजन यह गया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
खुशी का मौसम छाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
जिसको देखूं उस पर ही,
रंग श्याम का छाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
आज खुशी से सज गई,
देखो खाटू नगरी सारी,
जन्मदिवस की देने बधाई,
भीड़ लगी है भरी,
माखन और मिश्री का,
सुंदर केक मंगाया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
इतरा की खुशबू महके है,
और फूलों की लड़ियां,
भक्तों के दिल में खुशियों की,
छूट रही फुलजाड़ियां,
किस्मत से देखो आज,
कैसा शुभ दिन आया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
हैप्पी बर्थडे तू यू सांवरे,
मिलकर बोलो सारे,
भक्तों से मिलकर,
खुश हो जाते श्याम हमारे,
भीमसेन ने खुश हो,
सुंदर भजन बनाया है,
मनीष छिकारा ने खुश,
होकर भजन यह गया है,
मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है।
Mera Khatu Wala ka Janamdin Aaya hai | Manish Chhikara | Shyam Bhajan | Janmashtami Song | Birthday
Singer - Manish Chhikara
Music - Satish Arpit
Lyrics - Bhim Sen Bhiwani
Video - Urban filmers (Pritam sinha)
Spical thanks - Manmohan Pujari Shyam Kund - Harshnath parav all Pujari
Anil Pujari Harshnath parav Temple
Phaladji Pujari Harshnath parav Temple
Sanjay Pujari Harshnath parav Temple
Music - Satish Arpit
Lyrics - Bhim Sen Bhiwani
Video - Urban filmers (Pritam sinha)
Spical thanks - Manmohan Pujari Shyam Kund - Harshnath parav all Pujari
Anil Pujari Harshnath parav Temple
Phaladji Pujari Harshnath parav Temple
Sanjay Pujari Harshnath parav Temple
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
