मैया लक्ष्मी पधारो द्वार लिरिक्स
घर में पधारो लक्ष्मी मैया,
मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो लक्ष्मी मैया,
मेरे घर में पधारो।
तुम रिद्धि वाली तुम सिद्धी वाली,
दुख से उभारो,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो।
सब सुख पाए धन्य हो जाए,
जिस को निहारो,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो।
भक्त पुकारे आरती उतारे ,
ममता रूप धारो,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो।
मंगल करनी अमंगल हरनी,
संकट टालो लक्ष्मी मैया,
मेरे घर में पधारो।
घर में पधारो लक्ष्मी मैया,
मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो लक्ष्मी मैया,
मेरे घर में पधारो।
मैया लक्ष्मी पधारो द्वार | Maiya Laxmi Padharo Dwar | Maa Laxmi Ke Bhajan | Mata Ke Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।