समुंदरों की गहराइयों से भी ज्यादा
समुंदरों की गहराइयों से भी ज्यादा
समुंदरों की गहराइयों से भी ज्यादा,
पहाड़ों की ऊंचाइयों से भी बढ़कर,
तेरा प्रेम मेरे प्रभु, तेरा प्रेम मेरे यीशु।।
राख से उठाकर यीशु नाम
के चट्टान पे खड़ा किया,
दूरियां मिटाकर पाप की
तूने पंखों तले छुपा लिया,
तेरा प्रेम मेरे प्रभु, तेरा प्रेम मेरे यीशु।।
तेरे प्यार में मुझे डूबा दे,
तेरे चेहरे को देखूं आज,
तेरी सीरत मुझ में बसा दे,
खुद सा मुझे बना,
खुद सा मुझे बना।।
पहाड़ों की ऊंचाइयों से भी बढ़कर,
तेरा प्रेम मेरे प्रभु, तेरा प्रेम मेरे यीशु।।
राख से उठाकर यीशु नाम
के चट्टान पे खड़ा किया,
दूरियां मिटाकर पाप की
तूने पंखों तले छुपा लिया,
तेरा प्रेम मेरे प्रभु, तेरा प्रेम मेरे यीशु।।
तेरे प्यार में मुझे डूबा दे,
तेरे चेहरे को देखूं आज,
तेरी सीरत मुझ में बसा दे,
खुद सा मुझे बना,
खुद सा मुझे बना।।
Tera Prem | Praneet Calvin | Official Music Video | 4K
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

