मुझे सपना खाटु शयाम का आया मैं खाटु शयाम
मुझे सपना खाटु शयाम का आया मैं खाटु शयाम के धाम खड़ा
मुझे सपना खाटू श्याम का आया,
जब मैसेज बाबा का आया,
मैं हो गया था हैरान बड़ा,
मुझे सपना सुबह एक आया,
मैं खाटू श्याम के धाम खड़ा।
मोटी मोटी आंखें मेरी आंखों में डाल ली,
डूबती हुई नैया मेरी बाबा ने संभाल ली,
मुझे चरणों से बाबा ने लगाया,
मैं खाटू श्याम के धाम खड़ा।
लीला घोड़ा बाबा का घर मेरे आ लिया,
बाबा जी ने मुझको भी घोड़े पे बैठा लिया,
मुझे खाटू में बाबा ने घुमाया,
मैं खाटू श्याम के धाम खड़ा।
जब खुली थी आंख जनाल जसपाल की,
अरे बाबा की कृपा उस पे कमाल थी,
दिलशान को भी साथ ही बुलाया,
मैं खाटू श्याम के धाम खड़ा।
लेखक जसपाल जनाल
आवाज संजीव सुल्तान
जब मैसेज बाबा का आया,
मैं हो गया था हैरान बड़ा,
मुझे सपना सुबह एक आया,
मैं खाटू श्याम के धाम खड़ा।
मोटी मोटी आंखें मेरी आंखों में डाल ली,
डूबती हुई नैया मेरी बाबा ने संभाल ली,
मुझे चरणों से बाबा ने लगाया,
मैं खाटू श्याम के धाम खड़ा।
लीला घोड़ा बाबा का घर मेरे आ लिया,
बाबा जी ने मुझको भी घोड़े पे बैठा लिया,
मुझे खाटू में बाबा ने घुमाया,
मैं खाटू श्याम के धाम खड़ा।
जब खुली थी आंख जनाल जसपाल की,
अरे बाबा की कृपा उस पे कमाल थी,
दिलशान को भी साथ ही बुलाया,
मैं खाटू श्याम के धाम खड़ा।
लेखक जसपाल जनाल
आवाज संजीव सुल्तान
#KHATU SHYAM JI KE DHAM | LAKHDATAR| SINGER SANJEEV SULTAN | LYRICS JASPAL JANAL | #shyambaba #khatu
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

