रात कल सांवरे का ख्वाब आया भजन

रात कल सांवरे का ख्वाब आया भजन

रात कल सांवरे का ख्वाब आया,
गलतियों का मेरे हिसाब आया।।

श्याम क्या बात है जो रूठ गए,
श्याम क्या बात है जो रूठ गए,
तू गुनहगार है, जवाब आया,
गलतियों का मेरे हिसाब आया।।

मैं तो पुतला हूँ प्रभु खामी भरा,
मैं तो पुतला हूँ प्रभु खामी भरा,
बेवजह मुझमें क्यों रुआब आया,
गलतियों का मेरे हिसाब आया।।

गर ख़ता है, मुझे सज़ा दे दो,
गर ख़ता है, मुझे सज़ा दे दो,
कौन सा मैं कोई नवाब आया,
गलतियों का मेरे हिसाब आया।।

रात कल सांवरे का ख्वाब आया,
गलतियों का मेरे हिसाब आया।।



रात कल सांवरे का ख्वाब आया | Raat Kal Saanware Ka Khawab Aaya | Shubham Rupam

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
रात कल सांवरे का ख्वाब आया | Raat Kal Saanware Ka Khawab Aaya - सांवरे का ख्वाब मन में एक आलोड़न सा लाता है, जैसे कोई दर्पण सामने रख दे, जिसमें गलतियों का हिसाब साफ दिखाई दे। भक्त अपने प्रभु से पूछता है, क्यों रूठ गए, क्या बात है? जवाब में सांवरा उसकी कमियों को गुनहगार ठहराता है। यह वह क्षण है, जब मन आत्मनिरीक्षण में डूब जाता है, जैसे कोई यात्री अपनी राह भटकने का कारण खोजे।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post