मैं हु तेरा ऐसा भिखारी पड़ा रहू बस तेरे द्वार
मैं हु तेरा ऐसा भिखारी पड़ा रहू बस तेरे द्वार
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार,
और कहा मैं जाऊँ, संवारे कौन करेगा ऐसा प्यार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार।।
एक प्राथना तुमसे, बाबा, अपना लो न ठुकराना,
नौकर रख लो अपने दर का, करूँगा तेरा शुक्राना,
पड़ा रहूँगा चौखट तेरी, करता रहूँगा मैं दीदार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार।।
जद्-जब मैंने हाथ पसारे, तूने हाथ बढ़ाया है,
तूने मेरी राह बनाई, रास्ता तूने दिखाया है,
मैं चला तो साथ मेरे तू चल पड़ा मेरे सरकार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार।।
घेर लिया मुझको दुखों ने, जब पास खड़ा तू पाया है,
रोया मैं, जब मेरे सांवरिया, तूने तो ही हँसाया है,
कैसे भूलूँ बाबा तेरे मुझपे है इतने उपकार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार।।
मैं तो हूँ न तेरा काबिल, फिर भी मुझे निभा लेना,
राज मेहर को श्री चरणों में, नाथ मेरे तू जगह देना,
अनिल मित्तल तेरे रंग में रंग बैठा मेरे दाता,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार।।
और कहा मैं जाऊँ, संवारे कौन करेगा ऐसा प्यार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार।।
एक प्राथना तुमसे, बाबा, अपना लो न ठुकराना,
नौकर रख लो अपने दर का, करूँगा तेरा शुक्राना,
पड़ा रहूँगा चौखट तेरी, करता रहूँगा मैं दीदार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार।।
जद्-जब मैंने हाथ पसारे, तूने हाथ बढ़ाया है,
तूने मेरी राह बनाई, रास्ता तूने दिखाया है,
मैं चला तो साथ मेरे तू चल पड़ा मेरे सरकार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार।।
घेर लिया मुझको दुखों ने, जब पास खड़ा तू पाया है,
रोया मैं, जब मेरे सांवरिया, तूने तो ही हँसाया है,
कैसे भूलूँ बाबा तेरे मुझपे है इतने उपकार,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार।।
मैं तो हूँ न तेरा काबिल, फिर भी मुझे निभा लेना,
राज मेहर को श्री चरणों में, नाथ मेरे तू जगह देना,
अनिल मित्तल तेरे रंग में रंग बैठा मेरे दाता,
मैं हूँ तेरा ऐसा भिखारी, पड़ा रहूँ बस तेरे द्वार।।
Bhikhari | भिखारी | Anil Mittal | Lyrical Video | Shyam Bhajan | Khatu Shyam Bhajan 2021
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
