उसको माँ तुम निहाल करती हो भजन
उसको माँ तुम निहाल करती हो भजन
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
जो भी दरबार तेरे आता है,
उसका पल-पल ख़याल करती हो,
जो तुम्हें प्यार से मनाता है,
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
उसको माँ तुम निहाल करती हो।।
यही सुनकर के मैं भी आया हूँ,
मेरी किस्मत को भी सँवारोगी,
मैं हूँ टुकड़ा माँ काँच का टूटा,
क्या मुझे हीरे-सा निखारोगी।
उसके सब साथ है माँ,
जिस पे तेरा हाथ है माँ,
वो ना राहों में लड़खड़ाता है,
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
उसको माँ तुम निहाल करती हो।।
झोलियाँ पड़ गई छोटी उनकी,
बन सवाली जो दर पे आए हैं,
पतझड़ों ने जिन्हें लूटा कल था,
फिर बहारों में मुस्कुराए हैं।
महकी ममता की कली,
माँ की जब ज्योत जली,
आने वाला न खाली जाता है,
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
उसको माँ तुम निहाल करती हो।।
मैं यह वरदान माँगता हूँ माँ,
यूँ ही बस साथ तू रहे हरदम,
मैं जिधर देखूँ तू नज़र आए,
कर दे मुझ पर तू इतना करम।
मैं बुराई से बचूँ,
और तेरा नाम जपूँ,
नाम लक्ष का तुझे भाता है,
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
उसको माँ तुम निहाल करती हो।।
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
जो भी दरबार तेरे आता है,
उसका पल-पल ख़याल करती हो,
जो तुम्हें प्यार से मनाता है,
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
उसको माँ तुम निहाल करती हो।।
जो भी दरबार तेरे आता है,
उसका पल-पल ख़याल करती हो,
जो तुम्हें प्यार से मनाता है,
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
उसको माँ तुम निहाल करती हो।।
यही सुनकर के मैं भी आया हूँ,
मेरी किस्मत को भी सँवारोगी,
मैं हूँ टुकड़ा माँ काँच का टूटा,
क्या मुझे हीरे-सा निखारोगी।
उसके सब साथ है माँ,
जिस पे तेरा हाथ है माँ,
वो ना राहों में लड़खड़ाता है,
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
उसको माँ तुम निहाल करती हो।।
झोलियाँ पड़ गई छोटी उनकी,
बन सवाली जो दर पे आए हैं,
पतझड़ों ने जिन्हें लूटा कल था,
फिर बहारों में मुस्कुराए हैं।
महकी ममता की कली,
माँ की जब ज्योत जली,
आने वाला न खाली जाता है,
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
उसको माँ तुम निहाल करती हो।।
मैं यह वरदान माँगता हूँ माँ,
यूँ ही बस साथ तू रहे हरदम,
मैं जिधर देखूँ तू नज़र आए,
कर दे मुझ पर तू इतना करम।
मैं बुराई से बचूँ,
और तेरा नाम जपूँ,
नाम लक्ष का तुझे भाता है,
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
उसको माँ तुम निहाल करती हो।।
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
जो भी दरबार तेरे आता है,
उसका पल-पल ख़याल करती हो,
जो तुम्हें प्यार से मनाता है,
उसको माँ तुम निहाल करती हो,
उसको माँ तुम निहाल करती हो।।
लखबीर सिंह लक्खा माता भजन | Usko Maa Tum Nihal Karti Ho | शुक्रवार देवी भजन
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : LAKHBIR SINGH LAKHA
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

