गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा भजन

गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा गणेश भजन

गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा तुम्हारा सहारा
अगर ना मिलती शरण तुम्हारी लेता जन्म दोबारा
गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा तुम्हारा सहारा

शीश पर मुकुट विराजे चंदन है उजियारा
माता तेरी पार्वती है पिता है डमरू वाला,
आकर दर्श दिखा जा बाबा नाम जापुंगा तुम्हारा
गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा तुम्हारा सहारा

जब भी जन्म मिलेगा पूजा करें तुम्हारी ,
चरणों में हम रहेंगे सुन लो अरज हमारी,
हम भक्तों की विनती सुन लो दुखड़े सबके मिटा जा
गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा तुम्हारा सहारा

करते मूस सवारी विद्या के भंडारी,
रिद्धि सिद्धि के मालिक तुम हो सब जग के रखवाले,
कब से खड़ा हूं दर पर बाबा आकर दर्श दिखा जा
गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा तुम्हारा सहारा



Ganpati Ganesh Ji Bhajan (Jasdev Singh Nagar) 19-10-2024 | Maa Bhagwati Jagran | Manish Aneja |

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post