मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के

मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के


Latest Bhajan Lyrics

मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के,
झूम झूम के मैया नाच नाच के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के।

माथे के सिंगार मैया बिंदिया से होगा,
बिंदिया से होगा मैया टीका से होगा,
सिंदुरा लगाना मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के।

हाथों का सिंगार मैया कंगना से होगा,
कंगना से होगा मैया चूड़ियों से होगा,
मेहंदी लगाना मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के।

पैरों का सिंगार मैया पायल से होगा,
पायल से होगा मैया बिछवा से होगा,
महावर लगाना मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के।

अंगों का सिंगार मैया साड़ी से होगा,
साड़ी से होगा मैया लहंगा से होगा,
चूनर पहनना मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के।


||माता रानी का मन को मोह लेने वाला भजन एक बार जरूर सुने || letest matarani bhajan with lyrics



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post