विघ्न विनाशक सुखकर्ता हो गणेश भजन

विघ्न विनाशक सुखकर्ता हो गणेश भजन


विघ्न विनाशक सुखकर्ता हो लिरिक्स Vighna Vinashak Sukhkarta Bhajan Lyrics

विघ्न विनाशक सुखकर्ता हो,
तुम हो सब के स्वामी,
भक्त जनों के पालनहारे,
तुम हो अंतर्यामी।

सबकी सुनता है तू,
झोली भरता है तू,
भक्तों से तेरा नाता है ऐसा,
जो भी मांगा है मैंने,
तूने ही दिया रे देवा।

बाप्पा हे मोरया मोरया,
बाप्पा हे मोरया,
दर्शन तेरा मिला हे मोरया,
बाप्पा हे मोरया।

मृत्युंजय तुम मूषक सवारी,
नाम तेरा प्रभू है शुभकारी,
रतन मुकुट तेरा सीस विराजे,
मन भावन तेरी मूरत न्यारी।

तुमसे बढकर कोई ना है संसार में,
रिद्धी सिद्धी के दाता तुम ही हो,
स्वर्ग का रास्ता तेरे चरणों में है देवा।

बाप्पा हे मोरया मोरया,
बाप्पा हे मोरया,
दर्शन तेरा मिला हे मोरया,
बाप्पा हे मोरया।

एकदंत तू वक्रतुंड तू,
भालचंद्र तू गौरी पुत्र तू,
विश्वेश्वर तू लंबोदर तू,
सिद्धीविनायका।

विघ्न विनाशक विघ्नेश्वर तू,
विघ्नराजेंद्र मोरेश्वर तू,
पार्वतीनंदन धुम्रवर्ण तू,
रिद्धी सिद्धी बुद्धी शक्ति दाता।

अंकुरथ तू आलंपट तू,
भुवनपती तू चतुर्भुज तू,
एकाक्षर तू गजवक्तर तू,
गणाध्यक्षाक्षिणा।

प्रथमेश्वर तू ओंकारेश्वर,
मंगलमूर्ती रुद्रप्रिय तू,
अवानिष तू एकद्रिष्ट,
गजनानेती गणपती बाप्पा,
मोरया।

लंबोदरा रक्तवर्णा,
शुर्पकर्णा गजानना,
भक्तों पे दयाकर्ता,
गणपती बाप्पा मोरया।

 
Morya Song | Ganpati Latest Song | Aashok Shinde, Gashmeer Mahajani | Navraj Hans | Nilesh Patil

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Lyrics
Vighna Vinashak Sukhakarta Ho,
Tum Ho Sab Ke Swami,
Bhakt Jano Ke Palanhare,
Tum Ho Antaryami.

कोई भी कार्य जब उनके नाम से प्रारंभ होता है, तो उसमें परम सत्य का स्पर्श आ जाता है। प्रथमे गौरा जी को वंदना के साथ जब द्वितीये आदि गणेश का उच्चारण किया जाता है, तो यह सृष्टि के उस संतुलन का प्रतीक बनता है जहाँ शक्ति और बुद्धि, माता गौरी और पुत्र गणेश के रूप में एकत्रित हो जाते हैं। इस भाव में बसे शब्द बताते हैं कि बिना विघ्नहर्ता के कृपा प्राप्त किए न कोई आरंभ शुभ होता है, न कोई प्रयास पूर्ण।

Song Details :
Song: Morya (Hindi)
Singer - Navraj Hans
Lyricist - Kunwar Juneja
Music Composer - Nilesh Patil
Rhythm Arranger - Amol Naik
Programmed by - Nilesh Patil & Amol Naik
Dhol, Tasha - Shrikant Salve
Live Instruments & Vocals Recorded at - Libretto Sound Studio, Pune.
Mix Master - Sagar Sathe.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post