मुझे उड़ना है प्रभु में जीना है सांग

मुझे उड़ना है प्रभु में जीना है सांग

 
मुझे उड़ना है प्रभु में जीना है सांग

हमने बनाया है आशियाना
पर दिया तेरा नहीं मैं
ज़रिया हू ज़िंदगी का
पर दिया तेरा नहीं मैं
मुझे चलना है
मुझे बढ़ाना है
मुझे उड़ना है
प्रभु में जीना है

तेरा बोझ बनकर जीत रही
तानो को खुशी से मैं पी गई
ठगती समझाती मन को रही
फैसलों का किनारा तेरे बन गई
ताकत की मूरत हू मैं
पर शान तेरी नहीं मैं
मुझे चलना है
मुझे बढ़ाना है
मुझे उड़ना है
प्रभु में जीना है

न सराह न हीं समझाया
दिल फिर भी तुझ पे लगाया
तेरा प्यार पाने की खातीर ही
तेरे पीछे चली सबसे लड़ती रही
बिन्तियों की मूरत हू मैं
पर समान तेरे नहीं मैं
मुझे चलना है
मुझे बढ़ाना है
मुझे उड़ना है
प्रभु में जीना है

Mujhe Udna Hai (Official Video) l Glorify Christ 7 l Rekha Bhardwaj l DrAmit Kamle l Womens Day Song 

► Song: Mujhe Udna Hai
► Singer: Rekha Bhardwaj
► Music: Dr.Amit Kamle 
► Composition and Lyrics: Dr.Amit Kamle
► Album: Glorify Christ 7 

यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Next Post Previous Post