मेरी आन रखना मेरी शान रखना
प्रथमे गुरु वंदना करां,
फेर मानावा गणेश,
सिमरा माता शारदा,
मेरे कंठ करो प्रवेश जय माँ,
मेरी आन रखना मेरी शान रखना,
मेरी याद रखना मेरी लाज रखना।
माँ बचड़ा विनती करे,
दो चरना दा ध्यान,
चिन्तपुरनी चिंता हरो,
काली दो वरदान जय माँ।
उच्चा भवन रंगील्दा,
विच पिंडी दा वास,
सूरज ली के निकलदा,
ज्योति तो प्रकाश जय माँ।
बेडा साडा डोलदा,
विच्च सारा परिवार,
बालिया वाजा मारदा,
आ होके शेर सवार जय माँ।
भक्शो जी मात वैष्णो,
अस्सी बछड़े अंजान,
चरना दे नाल ला लावो,
हो जाए कल्याण,
जय माँ दाती अपने लाल दी,
करो विनती मंजूर,
मैया सब नु कर दो,
अन्न धन नाल भरपूर जय माँ।
जय जय अम्बे जय जगदम्बे,
जय जय अम्बे जय जगदम्बे।
||मेरी आन रखना ,मेरी शान रखना||navratri special माँ दुर्गा वंदना
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।