मेरी विनती सुनलो दादा

मेरी विनती सुनलो दादा


Latest Bhajan Lyrics

मेरी विनती सुनलो दादा,
क्यूँ नहीं सुनते पारस दादा,
सुनलो सुनलो जग के नाथ,
नाकोड़ा के पारसनाथ,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।

तेरी भक्ति में मगन है,
लगी बस एक लगन है,
की तुझसे मिली है शक्ति,
हो दादा हो,
इसमें रह गई क्या कोई कमी,
नाकोड़ा के पारसस्वामी,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।

फिरु मैं मारा मारा,
नहीं है कोई सहारा,
पड़ा हूँ तेरे शरणे हो दादा हो,
करदो करदो कृपा की बरसात,
नाकोड़ा के पारसनाथ,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।

वैभव तेरे गुण गाये,
यही बस आस लगाये,
कि तू ही तारणहारा हो दादा हो,
देदो देदो देदो दर्शन आज,
नाकोड़ा के पारसनाथ,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।


मेरी विनती सुनलो दादा !! Meri Vinti Sunlo Dada !! Vaibhav Soni !! Latest Bhajan 2022

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post