मेरी विनती सुनलो दादा भजन
मेरी विनती सुनलो दादा भजन
मेरी विनती सुनलो दादा,
क्यूँ नहीं सुनते पारस दादा,
सुनलो सुनलो जग के नाथ,
नाकोड़ा के पारसनाथ,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।
तेरी भक्ति में मगन है,
लगी बस एक लगन है,
की तुझसे मिली है शक्ति,
हो दादा हो,
इसमें रह गई क्या कोई कमी,
नाकोड़ा के पारसस्वामी,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।
फिरु मैं मारा मारा,
नहीं है कोई सहारा,
पड़ा हूँ तेरे शरणे हो दादा हो,
करदो करदो कृपा की बरसात,
नाकोड़ा के पारसनाथ,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।
वैभव तेरे गुण गाये,
यही बस आस लगाये,
कि तू ही तारणहारा हो दादा हो,
देदो देदो देदो दर्शन आज,
नाकोड़ा के पारसनाथ,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।
क्यूँ नहीं सुनते पारस दादा,
सुनलो सुनलो जग के नाथ,
नाकोड़ा के पारसनाथ,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।
तेरी भक्ति में मगन है,
लगी बस एक लगन है,
की तुझसे मिली है शक्ति,
हो दादा हो,
इसमें रह गई क्या कोई कमी,
नाकोड़ा के पारसस्वामी,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।
फिरु मैं मारा मारा,
नहीं है कोई सहारा,
पड़ा हूँ तेरे शरणे हो दादा हो,
करदो करदो कृपा की बरसात,
नाकोड़ा के पारसनाथ,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।
वैभव तेरे गुण गाये,
यही बस आस लगाये,
कि तू ही तारणहारा हो दादा हो,
देदो देदो देदो दर्शन आज,
नाकोड़ा के पारसनाथ,
मेरी विनती स्वीकार करो,
है दादा हमें भव से पार करो।
मेरी विनती सुनलो दादा !! Meri Vinti Sunlo Dada !! Vaibhav Soni !! Latest Bhajan 2022
Singer - Vaibhav Soni (8890377078)Music Arrangement & Mixing - Akhil Purohit
Director - Mohit Soni @mohitsonivm
Keyboard Music - Naresh Rao
Cinematography - Mukesh Paliwal (@thethirdeyephotography1529 9636394957) , Rajat Paliwal
Video Edits - Lalit Paliwal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
