झिल मिल सितारों का मंदिर होगा
झिल मिल सितारों का मंदिर होगा,
श्याम तुम्हें दर्शन देना होगा।
प्रेम की गली में अपने,
श्याम को बुलाऊंगी,
श्याम जी आएंगे तो,
मुकुट पहनाऊंगी,
मुकुट से अच्छा कुछ भी ना होगा,
श्याम तुम्हें दर्शन देना होगा।
प्रेम की गली में अपने,
श्याम को बुलाऊंगी,
श्याम जी आएंगे तो,
फूलों से सजाऊंगी,
फूलों से सुंदर कुछ भी ना होगा,
श्याम तुम्हें दर्शन देना होगा।
प्रेम की गली में अपने,
श्याम को बुलाऊंगी,
श्याम जी आएंगे तो,
पीतांबर से सजाऊंगी,
पीतांबर से सुंदर कुछ भी ना होगा,
श्याम तुम्हें दर्शन देना होगा।
प्रेम की गली में अपने,
श्याम को बुलाऊंगी,
श्याम जी आएंगे तो,
भोग लगाऊंगी,
श्याम जी आएंगे तो,
मक्खन मैं खिलाऊंगी,
माखन से मीठा कुछ भी ना होगा,
श्याम तुम्हें दर्शन देना होगा।
झिल मिल सितारों का मंदिर होगा,
श्याम तुम्हें दर्शन देना होगा।
SSDN:-झिल मिल सितारों का मंदिर होगा श्याम तुम्हें दर्शन देना होगा | krishna bhajan | Anandpur bhajan
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।