तू कितनी सुंदर है, तू कितनी प्यारी है, नहीं कोई तुझ जैसा, तू जग से न्यारी है। तू ममतामयी मैया, तू करुणावाली है, तू भोली-भाली है, मेरी दादी झुंझुनूवाली है।
जय जय दादी माँ, जय जय दादी माँ, जय जय दादी माँ,
बोलो जय जय दादी माँ।
जब भी भक्तों पे मुसीबत आयी है, सर पे माँ तेरी चुनरी लहराई है। तेरे आँचल की छाया में हमें चिंता नहीं कोई, संभालेगी, संभाला है, हमें शंका नहीं कोई। तू करती भक्तों की सदा रखवाली है, कोई ना तेरे दर से माँ लौटा है खाली। तू ममतामयी मैया, तू करुणावाली है, तू भोली-भाली है,
Dadi Sati Bhajan Lyrics in Hindi
मेरी दादी झुंझुनूवाली है।
मेरी नैया की है ओह मैया माझी तू, सहारा भक्तों का है केवल दादी तू। तेरे बिना सौरभ, मधुकर का नहीं दूजा ठिकाना, माँ। तेरे चरणों से जुड़ा है ये रिश्ता पुराना, माँ। तेरे ही हाथों में ये डोर हमारी, तुझको ही सौंपा है ये जिम्मेदारी। तू ममतामयी मैया, तू करुणावाली है, तू भोली-भाली है,
मेरी दादी झुंझुनूवाली है।
Meri Dadi Jhunjhnu Wali Hai !! Latest Rani Sati Dadi Bhajan 2017 !! Saurabh-Madhukar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।