मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा लाल लंगोटे वाले हो
मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा लाल लंगोटे वाले हो
मुखड़ा :
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।
अर्धर लाल लंगूर बजरंग,
भक्तों के रखवाले हो।।
अंतरा 1 :
चौबीस घंटे नाम रटैं,
हनु-हनु हनुमान रटैं।
तेरी ज्योत पे ध्यान डटैं,
जब तै होश संभाले हो।।
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।।
अंतरा 2 :
छोटा सा दरबार सजाया,
उसमें हनुमत मने बिठाया।
एक-दो बार सपने में आया,
जग के तू रखवाले हो।।
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।।
अंतरा 3 :
चोला धरा सिंदूरी रंग का,
दे दे दूत मने ढंग का।
मिटा दे दिल की सारी शंका,
सबके संकट टाले हो।।
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।।
अंतरा 4 :
अशोक भगत तनै टोहण लागा,
मेंहदीपुर मंदिर मं आ गया।
बैठा तू घट-घट पागा,
तेरे खेल निराले हो।।
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।।
समापन :
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।
अर्धर लाल लंगूर बजरंग,
भक्तों के रखवाले हो।।
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।
अर्धर लाल लंगूर बजरंग,
भक्तों के रखवाले हो।।
अंतरा 1 :
चौबीस घंटे नाम रटैं,
हनु-हनु हनुमान रटैं।
तेरी ज्योत पे ध्यान डटैं,
जब तै होश संभाले हो।।
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।।
अंतरा 2 :
छोटा सा दरबार सजाया,
उसमें हनुमत मने बिठाया।
एक-दो बार सपने में आया,
जग के तू रखवाले हो।।
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।।
अंतरा 3 :
चोला धरा सिंदूरी रंग का,
दे दे दूत मने ढंग का।
मिटा दे दिल की सारी शंका,
सबके संकट टाले हो।।
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।।
अंतरा 4 :
अशोक भगत तनै टोहण लागा,
मेंहदीपुर मंदिर मं आ गया।
बैठा तू घट-घट पागा,
तेरे खेल निराले हो।।
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।।
समापन :
मेरी अर्जी कर मंज़ूर बाबा,
लाल लंगोटे वाले हो।
अर्धर लाल लंगूर बजरंग,
भक्तों के रखवाले हो।।
मेहंदीपुर बाला जी में कैसे होती है अर्ज़ी मंजूर #मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा #राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
