मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन भजन
मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन,
तुम्हारे नाम से किस्मत मेरी सजालूं मैं,
तुम्हारे चरणों को ही अपना घर बनालूं मैं,
मुझे कर गई मगन महाकाल की लगन।
मेरी लगन सहारा बन मुझे संभालेगी,
मेरी बलाए मेरे दुख लगन ही टालेगी,
मेरी लगन मेरी भक्ति का ये सिला देगी,
मेरे महाकाल से मुझको भी ये मिला देगी,
दे गई दीवानापन महाकाल की लगन।
आता हूं दर तेरे पल भर के लिए,
थोड़ा अपने लिए थोड़ा घर के लिए,
अपनी किस्मत पर तेरी नजर के लिए,
सामने तेरे दुनिया को भूल जाऊं मैं,
तेरा हो जाता हूं उम्र भर के लिए,
बदल गया ये जीवन महाकाल की लगन।
मैं धूल बनके तेरी राह में बिखर जाऊं,
मैं फूल बनके तेरी राह में बिखर जाऊं,
रहू मैं पास तेरे भक्ति ऐसी कर जाऊं,
तेरे चरणों से लगके भोले मैं भी तर जाऊं,
भक्तिमय करे है मन महाकाल की लगन,
मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन।
मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं