अपने भक्तों की सुन ले पुकार, ओ मेरे भोले, दर्शन दे दो एक बार।। हे मेरे भोले, दर्शन दे दो एक बार, कर दो हम पे भी थोड़ा उपकार।।
हो डमरू वाले, दर्शन दे दो एक बार।।
कांवड़ में लेके जल, तुझको चढ़ाया, जिसने है मांगा, वो सब कुछ पाया।।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
बेल के पति मेरे, शंकर को भाई, मैं भी खड़ा हूं, अपना शीश झुकाए।। कर लो विनती मेरी स्वीकार, अपने भक्तों की सुन ले पुकार।।
भाव के भूखे, वो क्या भोग गाऊं, श्रद्धा से भोले, बस तेरा ही गुण गाऊं।। तू ही विनाशक, तू जन्म दाता, मांगना तुझसे अभी तक ना आता।। चरणों में तेरे, मेरा संसार, अपने भक्तों की सुन ले पुकार।।
Aapne Bhakto ke Sunle Pukar - Dipak Dharvaiya - 07691929762 - New Shiv Bhajan - Video Song 2020