मुझे प्यार हो गया तुमसे घनश्याम
मुझे प्यार हो गया तुमसे घनश्याम भजन
मुझे प्यार हो गया तुमसे,
घनश्याम सांवरे,
करो दूर नही रख लो,
तुम अपने पास सांवरे।
दिल तुमको दिया है मोहन,
संभाल के तुम इसे रखना,
कहीं और लगे ना प्यारे,
चरणों से दबा के रखना,
तेरे नाम की ज्योति,
तेरे नाम की ज्योति जली है,
इस दिल में सांवरे,
करो दूर नहीं रखलो,
तुम अपने पास सांवरे।
मैं तेरा ही हूं तेरा,
हर पल तेरा ही रहूंगा,
तुम भी कह दो ना मोहन,
मैं तेरा ही रहूंगा,
ये रिश्ता तेरा मेरा टूटे ना सांवरे,
करो दूर नहीं रखलो,
तुम अपने पास सांवरे।
कुछ कर दो प्रभु तुम ऐसा,
चरणों में बीते जीवन,
कर्मो की सज़ा मिले ऐसे,
तेरे धाम रहूं आजीवन,
सत्यम की इस अर्जी पर,
दो ध्यान सांवरे,
करो दूर नहीं रखलो,
तुम अपने पास सांवरे।
घनश्याम सांवरे,
करो दूर नही रख लो,
तुम अपने पास सांवरे।
दिल तुमको दिया है मोहन,
संभाल के तुम इसे रखना,
कहीं और लगे ना प्यारे,
चरणों से दबा के रखना,
तेरे नाम की ज्योति,
तेरे नाम की ज्योति जली है,
इस दिल में सांवरे,
करो दूर नहीं रखलो,
तुम अपने पास सांवरे।
मैं तेरा ही हूं तेरा,
हर पल तेरा ही रहूंगा,
तुम भी कह दो ना मोहन,
मैं तेरा ही रहूंगा,
ये रिश्ता तेरा मेरा टूटे ना सांवरे,
करो दूर नहीं रखलो,
तुम अपने पास सांवरे।
कुछ कर दो प्रभु तुम ऐसा,
चरणों में बीते जीवन,
कर्मो की सज़ा मिले ऐसे,
तेरे धाम रहूं आजीवन,
सत्यम की इस अर्जी पर,
दो ध्यान सांवरे,
करो दूर नहीं रखलो,
तुम अपने पास सांवरे।
ll Mujhe pyar ho gya tumse ghanshyam sawvre llमुझे प्यार हो गया तुमसे घनश्याम सॉवरे#khatushyambhajan
You may also like- वे कान्हा झलते नहीं जांदे मुझसे तेरे नखरे
- श्री गोपाल चालीसा श्री कृष्णा जी की बाल लीला
- मेरो मन लाग्यो श्री वृन्दावन धाम
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
