ओ मेरे श्याम मुझे छोड़ के ना जाओ लिरिक्स

ओ मेरे श्याम मुझे छोड़ के ना जाओ लिरिक्स

 
ओ मेरे श्याम मुझे छोड़ के ना जाओ लिरिक्स O Mere Shyam Mujhe Chhod Lyrics

दिल मेरा ऐसा तुम तोड़ के ना जाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे छोड़ के ना जाओ।

वादा किया था तूने साथ मैं निभाऊंगा,
उम्र भर राधे संग जिंदगी बिताऊंगा,
मुझको रुला के मोहन मोड़ के ना जाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे छोड़ के ना जाओ।

तू जो चला जायेगा तो मैं मर जाओगी,
मरते मरते तुझसे श्याम रिश्ता निभाऊंगी,
बृज से यूं नाता अपना तोड़ के ना जाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे छोड़ के ना जाओ।

कहते थे लोग राधे धोखा तू खायेगी,
इस छलियां से राधे वच नहीं पायेगी,
झूठी ये बाते उनकी सच ना कराओ,
ओ मेरे श्याम मुझे छोड़ के ना जाओ।

ये तो बता दे श्याम कैसे रह पाऊंगी,
तेरे बिना ये जीवन कैसे बिताऊंगी,
राजीव खदाना कहता प्रीत निभाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे छोड़ के ना जाओ।

श्याम छोड़ के ना जाओ | Rajeev Khadana | New Krishan Bhajan 2019 | Sonotek Bhakti

 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post