सुनते सबकी पुकार हनुमान जी भजन

सुनते सबकी पुकार हनुमान जी भजन

सुनते सबकी पुकार,
जो भी श्रद्धा और प्रेम से है,
आता इनके द्वार,
बोलो जयकार,
जय बजरंगी बोलो जी बोलो,
जय बजरंगी।।

जिसने लिया संकल्प प्रभु के,
सब कष्टों को मिटाने का,
क्यों ना हम गुणगान करें,
श्रीराम के उस दीवाने का,
तेरी शक्ति अपार,
तू तो लाया था अकेला,
सारा पर्वत उखाड़,
बोलो जयकार,
जय बजरंगी बोलो जी बोलो,
जय बजरंगी।।

निशाचर हीन बनाकर धरती,
प्रभु का हाथ बटाया था,
रामचंद्र जी से प्यार था कितना,
सीना फाड़ दिखाया था,
है जब तक धरती~आकाश,
ये दुनिया रखेगी याद,
तेरा उपकार,
बोलो जयकार,
जय बजरंगी बोलो जी बोलो,
जय बजरंगी।।

चारों युग का हाल जो जाने,
अजर~अमर कहलाए है,
भक्तों की रक्षा करने,
शिवरूप बदलकर आए हैं,
तेरी महिमा अपार,
तू ही बबली की जीवन नैया,
करता बाबा पार,
बोलो जयकार,
जय बजरंगी बोलो जी बोलो,
जय बजरंगी।।

सुनते सबकी पुकार,
जो भी श्रद्धा और प्रेम से है,
आता इनके द्वार,
बोलो जयकार,
जय बजरंगी बोलो जी बोलो,
जय बजरंगी।।


Bajrang Bali Bhajan | सुनते सबकी पुकार जो भी आता इनके द्वार | Sunte Sabki Pukar | Rajeev Sharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post