चंदा में तुमही तो बने हो चांदनी, सूरज में उजाला तुमही से, यह गगन है मगन, तुही तो दिए हो सितारे, भगवन यह जीवन, तुमही ना संवारोगे, तो क्यों कोई संवारे।
जो सुनो तो कहें, प्रभु जी हमरी है बिनती,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
दुखी जन को धीरज दो, हारे नहीं वो कभी दुःख से, तुम निर्बल को रक्षा दो, रह पाए निर्बल सुख से, भक्ति दो शक्ति दो, जग के जो स्वामी हो, इतनी तो अरज सुनो, है पथ में अन्धियारे, दे दो वरदान में उजयारे।