ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे लिरिक्स
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे,
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं,
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन,
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं।
तुम ही हमका हो संभाले,
तुम ही हमरे रखवाले।
चंदा में तुमही तो बने हो चांदनी,
सूरज में उजाला तुमही से,
यह गगन है मगन,
तुही तो दिए हो सितारे,
भगवन यह जीवन,
तुमही ना संवारोगे,
तो क्यों कोई संवारे।
जो सुनो तो कहें,
प्रभु जी हमरी है बिनती,
दुखी जन को धीरज दो,
हारे नहीं वो कभी दुःख से,
तुम निर्बल को रक्षा दो,
रह पाए निर्बल सुख से,
भक्ति दो शक्ति दो,
जग के जो स्वामी हो,
इतनी तो अरज सुनो,
है पथ में अन्धियारे,
दे दो वरदान में उजयारे।
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे,
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं,
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन,
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं।
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं,
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन,
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं।
तुम ही हमका हो संभाले,
तुम ही हमरे रखवाले।
चंदा में तुमही तो बने हो चांदनी,
सूरज में उजाला तुमही से,
यह गगन है मगन,
तुही तो दिए हो सितारे,
भगवन यह जीवन,
तुमही ना संवारोगे,
तो क्यों कोई संवारे।
जो सुनो तो कहें,
प्रभु जी हमरी है बिनती,
दुखी जन को धीरज दो,
हारे नहीं वो कभी दुःख से,
तुम निर्बल को रक्षा दो,
रह पाए निर्बल सुख से,
भक्ति दो शक्ति दो,
जग के जो स्वामी हो,
इतनी तो अरज सुनो,
है पथ में अन्धियारे,
दे दो वरदान में उजयारे।
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे,
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं,
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन,
तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं।
o palan haare
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं