ॐ जयंती मंगला काली लिरिक्स Om Jayanti Mangala Kali Bhajan
ॐ जयंती मंगला काली,
भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री,
स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय जयकाली नमः।
वर दाती कमला कलियानी,
चार भुजायों वाली,
सदा ही जय हो तेरी महाकाली,
नमन तुझे है भक्तजनों की,
रक्षा करने वाली,
सदा ही जय हो तेरी महाकाली,
जय, काली नमः,
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय जय काली नमः।
महिषासुर को मार के मैया,
रणचण्डी कहलाई,
धूम्र विलोचन चण्ड मुण्ड का,
नाश किया महामाई,
धर्म ध्वजा महाकालका ने है,
अपने हाथ संभाली,
सदा ही जय हो तेरी महाकाली,
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय जय काली नमः।
शुम्भ निशुम्भ के कोप से डरके,
देवते जब घबराए,
महादैत्य ने तीन लोक में,
थे उत्पात मचाए,
रक्त बीज़ के रक्त की धारा,
योगनिया पी डाली,
सदा ही जय हो तेरी महाकाली,
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय जय काली नमः।
जल में थल में नील गगन में,
विचर रही माँ अम्बे,
पाप नाशनी मंगल करनी,
दयावान जगदम्बे,
जयकारा सब प्रेम से बोलो,
भर लो झोली ख़ाली,
सदा ही जय हो तेरी महाकाली,
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय जय काली नमः।
संजय के भी भाग जगाओ,
मन के भाग्य विधाता,
मंदिर मंदिर महिमा तेरी,
सुबह शाम रहे गाता,
दीन निमाने कवि को अपने,
नाम की बख्शो लाली,
सदा ही जय हो तेरी महाकाली,
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय काली नमः,
जय जय काली नमः।
Jai Ho Teri Mahakali | जय हो तेरी महाकाली | New Kali Mata Bhajan 2016 | Sanjay Chawla
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।