पीत रंग हल्दी प्रेम से लगायो
पीत रंग हल्दी प्रेम से लगायो,
शगुन शुभ मंगल ब्याह गीत गाओ,
कोमल अंग निखारी हल्दी,
तन श्रृंगार संवारी हल्दी,
कमल तन कोमल कनक बनाओ,
पीत रंग हल्दी प्रेम से लगायो।
राम के तन पर सोहे हल्दी,
शोभा कही ना जाए रघुवर की।
सगल देविया नार रूप धर,
हल्दी लगाती सिया के तन पर,
सिया की शोभा निरख निरख कर,
धरती हर्षित चरण चूम कर,
सुखद शरण आये मंगल मनाओ,
पीत रंग हल्दी प्रेम से लगायो।
Peet Rang Haldi Prem Se Lagao | Siya Ke Ram
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।