
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
कैसे बनाएं हल्दी और दूध का लेप
हल्दी और दूध का लेप बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप एक बड़े चम्मच में दो छोटी चम्मच हल्दी को मिलाएं। इसे लेप जैसा गाढ़ा बना लें। अब इस लेप को रात को सोने से पहले चेहरे पर इसे लगाकर गोल गोल घुमाते हुए मसाज करें। जब मिश्रण सूख जाए तो आप इसे लगाकर ही सो जाएँ और सुबह गर्म पानी से चेहरा साफ़ कर लें। ऐसा आप नियमित रूप से कर सकते हैं और आप देखेंगे की एक महीने के अंदर आपका चेहरा साफ़ नजर आने लगेगा और चेहरे से दाग धब्बे और झुर्रियां भी कम होने लगेंगी।दूध और हल्दी के लेप के फायदे Benefits of milk and turmeric paste
त्वचा को निखारकर दे प्राकृतिक ग्लो
हर कोई चाहता है की उसकी त्वचा सुन्दर और निखरी लगे लेकिन धुल मिटटी और प्रदुषण से त्वचा बेजान और रूखी लगने लगती है, इसकी चमक खोने लगती है। चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए आप हल्दी और दूध का लेप करें तो चेहरे पर निखार लाने के साथ दाग-धब्बों, पिंपल्स और झाइयों की समस्या को भी आसानी से दूर कर सकते हैं। हल्दी को दूध के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा नैचुरली चमकदार बनती है और इसका ग्लो बढ़ता है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट कम्पाउंड होते हैं जो चेहरे की चमक को बढ़ाते हैं और त्वचा से विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालते हैं।एक्ने को करे दूर
हल्दी और दूध के लेप से एक्ने / मुहासे दूर होते हैं। एक्ने के बेक्टेरिया को दूर करने के लिए हल्दी और दूध का लेप बहुत कारगर होता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नमक एक्टिव कंपाउंड, में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो एक्ने वल्गरिस में लाभकारी होते हैं।एजिंग के प्रभावों को दूर करे
एजिंग के प्रभाव से आपकी त्वचा का ऑयल संतुलन बिगड़ जाता है और इसके लिए युवी किरणे भी जिम्मेदार होती हैं। बढ़ती उम्र के साथ एजिंग के साफ़ प्रभाव त्वचा पर दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में हल्दी और दूध के लेप से आप त्वचा को इन प्रभावी से मुक्त रख सकते हैं और त्वचा को जवान बनाने में यह नुस्खा लाभकारी होता है।