प्रभु रामजी से बढ़कर प्रभु राम नाम भक्तों

प्रभु रामजी से बढ़कर प्रभु राम नाम भक्तों


Latest Bhajan Lyrics

प्रभु रामजी से बढ़कर,
प्रभु राम नाम भक्तों,
जिसने भी मन से जपा,
भव पार हुआ भक्तों।

पत्थर बानी शिला ने,
प्रभु राम नाम जपा,
पत्थर बानी शिला ने,
प्रभु राम नाम जपा,
चरणों की राज छुआई,
संकट था उसका काटा,
श्री राम कहो,
जय राम कहो भक्तों,
भाव पार बैकुंठ गई अहिल्या,
जिसने भी मन से जपा,
भव पार हुआ भक्तों।

प्रभु रामजी से बढ़कर,
प्रभु राम नाम भक्तों,
प्रभु रामजी से बढ़कर,
प्रभु राम नाम भक्तों,
जिसने भी मन से जपा,
भव पार हुआ भक्तों।


सुंदर से भी सुंदर है ये राम भजन || प्रभु राम जी से बढ़कर प्रभु राम नाम भक्तों || SuperHit Ram Bhajan


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post