आज दिवाली है सबको होवे बधाई
आज दिवाली है सबको होवे बधाई
आज दिवाली है,
सबको होवे बधाई,
जगमग दीप जते है जग में,
नाम की ज्योति जगाई।
श्री राम रूप में सतगुरु जी को,
आज है हमने पाया,
सतगुरु जी का पूजन करके,
धन धन भाग्य मनाया,
मिलकर महिमा गा रहे प्रभु की,
घड़ी सुहानी आई।
त्रेता में श्री राम प्रभु ने,
रावण को है मारा,
नाम का बाण चला सतगुरु ने,
मैं रावण का मारा,
भक्तन हित कारण युग युग में,
ज्योति नुरानी आई।
तन मन धन से सेवा करके,
अपने भाग्य मनाये,
सतगुरु जी का दर्शन करके,
अन्तर आनन्द पाये,
चारों ओर रुहानी रोशनी,
दूर हुई अधियारी।
आज दिवाली है,
सबको होवे बधाई,
जगमग दीप जते है जग में,
नाम की ज्योति जगाई।
सबको होवे बधाई,
जगमग दीप जते है जग में,
नाम की ज्योति जगाई।
श्री राम रूप में सतगुरु जी को,
आज है हमने पाया,
सतगुरु जी का पूजन करके,
धन धन भाग्य मनाया,
मिलकर महिमा गा रहे प्रभु की,
घड़ी सुहानी आई।
त्रेता में श्री राम प्रभु ने,
रावण को है मारा,
नाम का बाण चला सतगुरु ने,
मैं रावण का मारा,
भक्तन हित कारण युग युग में,
ज्योति नुरानी आई।
तन मन धन से सेवा करके,
अपने भाग्य मनाये,
सतगुरु जी का दर्शन करके,
अन्तर आनन्द पाये,
चारों ओर रुहानी रोशनी,
दूर हुई अधियारी।
आज दिवाली है,
सबको होवे बधाई,
जगमग दीप जते है जग में,
नाम की ज्योति जगाई।
Diwali Special Bhajan 2023 | आज दिवाली है सबको होवे बधाई | Shri Anandpur Dham Bhajan | SSDN
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- घर आएं हैं लक्ष्मण राम अयोध्या नगरी फूल Ghar Aaye Hain Lakshman Ram
- नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो Nagari Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
