आज दिवाली है सबको होवे बधाई

आज दिवाली है सबको होवे बधाई


Latest Bhajan Lyrics

आज दिवाली है,
सबको होवे बधाई,
जगमग दीप जते है जग में,
नाम की ज्योति जगाई।

श्री राम रूप में सतगुरु जी को,
आज है हमने पाया,
सतगुरु जी का पूजन करके,
धन धन भाग्य मनाया,
मिलकर महिमा गा रहे प्रभु की,
घड़ी सुहानी आई।

त्रेता में श्री राम प्रभु ने,
रावण को है मारा,
नाम का बाण चला सतगुरु ने,
मैं रावण का मारा,
भक्तन हित कारण युग युग में,
ज्योति नुरानी आई।

तन मन धन से सेवा करके,
अपने भाग्य मनाये,
सतगुरु जी का दर्शन करके,
अन्तर आनन्द पाये,
चारों ओर रुहानी रोशनी,
दूर हुई अधियारी।

आज दिवाली है,
सबको होवे बधाई,
जगमग दीप जते है जग में,
नाम की ज्योति जगाई।


Diwali Special Bhajan 2023 | आज दिवाली है सबको होवे बधाई | Shri Anandpur Dham Bhajan | SSDN


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post