राम तेरी गंगा मैली हो गई लिरिक्स Ram Teri Ganga Maili Lyrics

राम तेरी गंगा मैली हो गई लिरिक्स Ram Teri Ganga Maili Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

सुनो तो गंगा ये क्या सुनाये,
के मेरे तटपर जो लोग आये,
जिन्होंने ऐसे नियम बनाये,
के प्राण जाए पर वचन न जाये
गंगा हमारी कहे बात ये रोते रोते,
राम तेरी गंगा मैली हो गई,
पापियों के पाप धोते धोते।    

हम उस देश के वासी हैं,
जिस देश में गंगा बहती,
ऋषियों के संग रहने वाली,
पतितों के संग रहती,
ना तो होठों पे सच्चाई,
नहीं दिल में सफ़ाई,
करके गंगा को खराब,
देते गंगा की दुहाई,
करे क्या बिचारी,
इसे अपने ही लोग डुबोते,
राम तेरी गंगा मैली हो गई,
पापियों के पाप धोते धोते।    

वही है धरती वही है,
गंगा बदले है गंगा वाले,
सबके हाथ लहू से रंगे हैं,
मुख उजले मन काले,
दिये वचन भुला के,
झूठी सौगंध खाके,
अपनी आत्मा गिरा के,
चलें सर को उठाके,
अब तो ये पापी गंगा,
जल से भी शुद्ध न होते,
राम तेरी गंगा मैली हो गई,
पापियों के पाप धोते धोते।


बहुत ही बेहतरीन आवाज में भजन पेशकश/राम तेरी गंगा मैली/Ram Teri Ganga Maili/Hindi Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एक टिप्पणी भेजें