जागो जागो शेरावाली जागो पहाड़ा वाली
जागो जागो शेरावाली जागो पहाड़ा वाली
जागो जागो शेरावाली
जागो पहाड़ावाली तेरे दर आ गए हैं
बिगड़ी बना दो मेहरावाली
जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए हैं
सुनती है सबकी तू तो
मैं भी आया हूँ बड़ी आस से
दुखों ने हराया मुझको
जीता हूँ तेरे विश्वास से
मेहर करो मां मेहरावाली
जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए हैं
पार लगाती नैया
बड़े-बड़े राजे महाराजों की
मुझपे भी कृपा कर दे
अर्जी तू सुन ले नाचे की
तू ही जग को तारनेवाली
जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए हैं
जलवा दिखा दो अपना
भाग्य जगा दो शेरावाली मां
भटक-भटक के आया
राह दिखा दो लाटावाली मां
कहते हैं दुनिया की वाली
जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए हैं
तेरे दर आ गए हैं
जागो पहाड़ावाली तेरे दर आ गए हैं
बिगड़ी बना दो मेहरावाली
जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए हैं
सुनती है सबकी तू तो
मैं भी आया हूँ बड़ी आस से
दुखों ने हराया मुझको
जीता हूँ तेरे विश्वास से
मेहर करो मां मेहरावाली
जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए हैं
पार लगाती नैया
बड़े-बड़े राजे महाराजों की
मुझपे भी कृपा कर दे
अर्जी तू सुन ले नाचे की
तू ही जग को तारनेवाली
जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए हैं
जलवा दिखा दो अपना
भाग्य जगा दो शेरावाली मां
भटक-भटक के आया
राह दिखा दो लाटावाली मां
कहते हैं दुनिया की वाली
जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए हैं
तेरे दर आ गए हैं
जागो जागो शेरावाली तेरे दर आ गए - Sherawali Mata ke bhajan - Navratri Bhajan 2020 - Sanjay Gulati
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जीवन के दुखों और कठिनाइयों से घिरा हुआ मनुष्य माँ की शरण में आता है, जहाँ उसे विश्वास है कि उसकी हर पुकार सुनी जाएगी। मन में एक गहरी आस्था है कि माँ की कृपा से बिगड़े हुए काम संवर जाएँगे और जीवन की हर मुश्किल आसान हो जाएगी। यह विश्वास है कि माँ की शक्ति अनंत है, जो न केवल छोटे-बड़े सभी की सुनती है, बल्कि उनकी नैया को भवसागर से पार भी लगाती है। मनुष्य अपने भटकते मन को सही राह दिखाने की प्रार्थना करता है, यह मानते हुए कि माँ की कृपा से उसका भाग्य जाग उठेगा और जीवन में नया प्रकाश आएगा। यह भावना है कि माँ के चरणों में शरण लेने से हर संकट दूर हो जाता है और जीवन में नई उम्मीदें जन्म लेती हैं।
► Album - Jago Jago Sera Wali
► Song - Jago Jago Sera Wali
► Singer - Sanjay Gulati
► Music - Kailash kumar Shrivastav
► Lyrics - Sanjay Gulati
➤ Label - Vianet Media
► Song - Jago Jago Sera Wali
► Singer - Sanjay Gulati
► Music - Kailash kumar Shrivastav
► Lyrics - Sanjay Gulati
➤ Label - Vianet Media
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

